ETV Bharat / state

किसान नेता डल्लेवाल से मिलने सोमवार को खनौरी बॉर्डर जाएंगे अभय चौटाला, ले सकते हैं बड़ा फैसला - ABHAY SINGH CHAUTALA

सोमवार को अभय सिंह चौटाला किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से मिलने खनौरी बॉर्डर जाएंगे. इस दौरान वो कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं.

ABHAY SINGH CHAUTALA
डल्लेवाल से मिलने कल खनौरी बॉर्डर जाएंगे अभय चौटाला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 15, 2024, 9:10 PM IST

चंडीगढ़: एमएसपी पर कानून बनाने और किसानों के कर्ज माफी जैसी मुख्य मांगों को लेकर पिछले 19 दिनों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन पर बैठे हैं. डल्लेवाल से मिलने सोमवार को इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला खनौरी बॉर्डर पर जाएंगे. इस दौरान उनके साथ इनेलो पार्टी के अहम पदाधिकारी भी साथ रहेंगे. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कैंसर की बीमारी से जूझ रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत काफी नाजुक बनी हुई है, बावजूद इसके वो किसानों के लिए आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं.

विधायक पद से दे दिया था इस्तीफा : उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी का किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान वे पहले से ही कर चुके हैं. अब सोमवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलेंगे. इस दौरान अगर किसान नेता उनको कोई बड़ी जिम्मेदारी देते हैं, तो वहीं पर ही वो कोई बड़ा निर्णय भी लेंगे. आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा तीन काले कानून लागू करने पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए गए आंदोलन के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के आह्वान पर अभय सिंह चौटाला पूरे देश के एक मात्र विधायक थे, जिन्होंने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.

"आंदोलन के लिए हर एक इनेलो कार्यकर्ता तैयार" : अभय सिंह चौटाला ने किसानों की मांगों को जायज करार देते हुए केंद्र सरकार से तुरंत सभी मांगों को मानने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर किसानों की मांगों को बीजेपी की केंद्र की सरकार नहीं मानती हैं, तो किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए इनेलो का एक-एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयार बैठा है. पहले भी आंदोलन को मजबूती देने के लिए इनेलो पार्टी के कार्यकर्ता लगातार 13 महीनों तक सिंधु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर डटे रहे थे और किसानों के स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए इनेलो की तरफ से सिंधु और टिकरी बार्डर पर अस्पताल तक भी खोल दिए गए थे.

इसे भी पढ़ें : किसानों का दिल्ली कूच टला, 16 दिसंबर को करेंगे ट्रैक्टर मार्च, 18 को रेल रोको आंदोलन, जानें शंभू बॉर्डर पर कैसे हैं हालात

चंडीगढ़: एमएसपी पर कानून बनाने और किसानों के कर्ज माफी जैसी मुख्य मांगों को लेकर पिछले 19 दिनों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन पर बैठे हैं. डल्लेवाल से मिलने सोमवार को इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला खनौरी बॉर्डर पर जाएंगे. इस दौरान उनके साथ इनेलो पार्टी के अहम पदाधिकारी भी साथ रहेंगे. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कैंसर की बीमारी से जूझ रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत काफी नाजुक बनी हुई है, बावजूद इसके वो किसानों के लिए आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं.

विधायक पद से दे दिया था इस्तीफा : उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी का किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान वे पहले से ही कर चुके हैं. अब सोमवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलेंगे. इस दौरान अगर किसान नेता उनको कोई बड़ी जिम्मेदारी देते हैं, तो वहीं पर ही वो कोई बड़ा निर्णय भी लेंगे. आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा तीन काले कानून लागू करने पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए गए आंदोलन के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के आह्वान पर अभय सिंह चौटाला पूरे देश के एक मात्र विधायक थे, जिन्होंने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.

"आंदोलन के लिए हर एक इनेलो कार्यकर्ता तैयार" : अभय सिंह चौटाला ने किसानों की मांगों को जायज करार देते हुए केंद्र सरकार से तुरंत सभी मांगों को मानने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर किसानों की मांगों को बीजेपी की केंद्र की सरकार नहीं मानती हैं, तो किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए इनेलो का एक-एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयार बैठा है. पहले भी आंदोलन को मजबूती देने के लिए इनेलो पार्टी के कार्यकर्ता लगातार 13 महीनों तक सिंधु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर डटे रहे थे और किसानों के स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए इनेलो की तरफ से सिंधु और टिकरी बार्डर पर अस्पताल तक भी खोल दिए गए थे.

इसे भी पढ़ें : किसानों का दिल्ली कूच टला, 16 दिसंबर को करेंगे ट्रैक्टर मार्च, 18 को रेल रोको आंदोलन, जानें शंभू बॉर्डर पर कैसे हैं हालात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.