जयपुर.चूरू डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष के नाम पर विवाद खड़ा हो गया है. 21 फरवरी को चूरू डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संपन्न हुए चुनाव और पराक्रम राठौड़ के अध्यक्ष चुने जाने को आरसीए के सचिव भवानी सामोता ने असंवैधानिक बताया है. इस पर शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब हुए पराक्रम राठौड़ ने इन चुनावों को आरसीए संविधान के अनुसार बताया. साथ ही दावा किया कि ऑब्जर्वर की नियुक्ति आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की ओर से की गई है. उन्होंने कहा कि यदि मामला कोर्ट जाता है तो वो पूरे तथ्य सामने रखेंगे.
पराक्रम बोले- संविधान के अनुसार हुआ चुनाव :चूरू डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ के बेटे पराक्रम राठौड़ की एंट्री हुई है. हालांकि, उनके चुनाव पर सवाल उठाए गए हैं. उन्हीं सवालों का जवाब देते हुए पराक्रम राठौड़ ने कहा कि वो जब जयपुर चुनाव जीत करके आए तब पहली बार आरसीए सचिव भवानी सामोता का नाम सुना. उनका न तो उनसे कोई परिचय है और न ही कोई व्यक्तिगत अदावत रही है. ऐसे में जुबानी जंग छिड़ने जैसी कोई बात नहीं है. जहां तक चुनाव को लेकर उनके द्वारा की गई टिप्पणी का सवाल है तो आरसीए का जो संविधान है, उसी के हिसाब से उनका चुनाव हुआ है. उनको यदि कोई दिक्कत है तो उनके सामने कागज़ रख दिए जाएंगे, लेकिन उन्होंने ना तो कोई नोटिस दिया है और ना ही कोई संपर्क किया है.