डीग : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को परिवार के साथ मुकुट मुखारविंद मंदिर और श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी और उनके सुख-समृद्धि की कामना की.
पैदल यात्रा कर परिवार संग श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे सीएम : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार सुबह अपनी पत्नी गीता शर्मा के साथ मुखारविंद मंदिर पहुंचे और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया. उन्होंने मंदिर परिसर में मुखारविंद जी का दुग्धाभिषेक किया. उसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पैदल यात्रा कर श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विशेष पूजा व अभिषेक किया.
इसे भी पढे़ं. मुख्यमंत्री ने देवदर्शन में बिताया वर्ष का अंतिम दिन, पहले मेहंदीपुर बालाजी और फिर पूंछरी का लौठा पहुंचे
दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालुओं से मिले सीएम : पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर में श्रद्धालु मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की और उनको नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार जनता की भलाई के लिए हर संभव कदम उठाएगी. इससे पहले मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्थानीय विधायकों से उनके अपने क्षेत्रों की प्राथमिकताओं और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की थी. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर क्षेत्र का समान विकास हो और कोई भी क्षेत्र विकास की दौड़ में पीछे न रहे. पूंछरी का लौठा में होने वाले विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई.