ETV Bharat / state

पुरानी बाइक को दिया न्यू लुक, शीशम की लकड़ी से किया मॉडिफाई, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान! - WOODEN BIKE

अलवर के शाहरुख ने पुरानी बाइक को मॉडिफाई कर लकड़ी की बाइक बनाई है.

YOUTH MODIFIED OLD BIKE
लकड़ी की बाइक (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2025, 11:00 AM IST

Updated : Jan 1, 2025, 11:15 AM IST

अलवर : जिले के मेवात क्षेत्र के एक युवा ने अपनी कलाकारी से लोगों को चकित कर दिया है. उन्होंने अपनी पुरानी बाइक को लकड़ी से नया रूप दिया है, जो लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है. शाहरुख नाम के युवक ने अपने हाथों की कारीगरी से करीब 2 से ढाई माह के अंदर पुरानी बाइक को लकड़ी की मदद से नया लुक दिया है. जब भी वह इस स्प्लेंडर बाइक को लेकर सड़कों पर निकलते हैं, तो लोगों की निगाहें इस खूबसूरत बाइक से हटती नहीं है. लकड़ी की बाइक के बाद अब शाहरुख जल्द ही अपने हाथों से वुडन कार भी बनाने वाले हैं.

शाहरुख ने बताया कि वे अलवर जिले के जहखेड़ा के निवासी हैं और लकड़ी का काम करते हैं. उन्हें बचपन से ही नई चीजें करने का शौक है. लकड़ी से की गई मोडिफाइड बाइक भी इसी का परिणाम है. उनके पास एक पुरानी बाइक थी, जिसे उन्होंने मॉडिफाई कर नया रूप दिया. इसमें उन्होंने शीशम की लकड़ी का उपयोग किया. उन्होंने अपने पर्सनल काम से वक्त मिलने के बाद इस बाइक को मॉडिफाई किया, जिसमें करीब दो से ढाई माह का वक्त लगा. उन्होंने बताया कि उन्हें आइडिया आया, जिसे उन्होंने अपनी काबिलियत के चलते बाइक को नया रूप दिया. इस कार्य में उनके भाई ने भी उनका हाथ बंटाया.

पुरानी बाइक को दिया न्यू लुक (ETV Bharat Alwar)

पढ़ें. 8वीं के स्टूडेंट देव प्रताप ने खुद से डिजाइन कर कबाड़ से बनाई बाइक, फ्लैट की बालकनी को बनाया वर्कशॉप

25 हजार रुपए लगा खर्च : शाहरुख ने बताया कि उन्होंने पुरानी स्प्लेंडर बाइक में शीशम की लकड़ी का उपयोग किया, जिसमें कुल करीब 25 हजार रुपए का खर्च अभी तक आया है. बाइक में कुछ कार्य अभी भी चल रहा है. उन्होंने बताया कि जब यह बाइक बाहर निकलती है, तो लोगों को अलग व आकर्षक लगती है. उन्होंने शीशम की लकड़ी से बाइक की पेट्रोल की टंकी, नंबर प्लेट, बंपर, साइलेंसर व टूलबॉक्स सहित अन्य चीज मॉडिफाई कर इसे एक अलग रूप दिया. शीशम की लकड़ी पर वाटरप्रूफ पॉलिश की गई है, जिससे यह है चमकदार दिखाई दे रही है. खास बात ये है कि बारिश के पानी से भी यह खराब नहीं होगी. बाइक पर लकड़ी का कार्य करने से यह और मजबूत हुई है, साथ ही वजन में भी बढ़ोतरी हुई है.

बाइक की खासियत
बाइक की खासियत (ETV Bharat GFX)

आने वाले समय में कार पर लकड़ी का कार्य : शाहरुख ने बताया कि आने वाले समय में अब वे कार पर भी लकड़ी का कार्य कर उसे नया रूप देंगे. इसके लिए करीब एक साल का समय लगेगा. कुछ माह बाद वह कार को नया रूप देने में जुट जाएंगे. आने वाले समय में वह कमांडर जीप का चेसिस लेकर उसे थार के रूप में लकड़ी से डिजाइन करेंगे. इस काम में वह पाइन की लकड़ी का उपयोग करेंगे.

शीशम की लकड़ी से किया मॉडिफाई
शीशम की लकड़ी से किया मॉडिफाई (ETV Bharat Alwar)

अलवर : जिले के मेवात क्षेत्र के एक युवा ने अपनी कलाकारी से लोगों को चकित कर दिया है. उन्होंने अपनी पुरानी बाइक को लकड़ी से नया रूप दिया है, जो लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है. शाहरुख नाम के युवक ने अपने हाथों की कारीगरी से करीब 2 से ढाई माह के अंदर पुरानी बाइक को लकड़ी की मदद से नया लुक दिया है. जब भी वह इस स्प्लेंडर बाइक को लेकर सड़कों पर निकलते हैं, तो लोगों की निगाहें इस खूबसूरत बाइक से हटती नहीं है. लकड़ी की बाइक के बाद अब शाहरुख जल्द ही अपने हाथों से वुडन कार भी बनाने वाले हैं.

शाहरुख ने बताया कि वे अलवर जिले के जहखेड़ा के निवासी हैं और लकड़ी का काम करते हैं. उन्हें बचपन से ही नई चीजें करने का शौक है. लकड़ी से की गई मोडिफाइड बाइक भी इसी का परिणाम है. उनके पास एक पुरानी बाइक थी, जिसे उन्होंने मॉडिफाई कर नया रूप दिया. इसमें उन्होंने शीशम की लकड़ी का उपयोग किया. उन्होंने अपने पर्सनल काम से वक्त मिलने के बाद इस बाइक को मॉडिफाई किया, जिसमें करीब दो से ढाई माह का वक्त लगा. उन्होंने बताया कि उन्हें आइडिया आया, जिसे उन्होंने अपनी काबिलियत के चलते बाइक को नया रूप दिया. इस कार्य में उनके भाई ने भी उनका हाथ बंटाया.

पुरानी बाइक को दिया न्यू लुक (ETV Bharat Alwar)

पढ़ें. 8वीं के स्टूडेंट देव प्रताप ने खुद से डिजाइन कर कबाड़ से बनाई बाइक, फ्लैट की बालकनी को बनाया वर्कशॉप

25 हजार रुपए लगा खर्च : शाहरुख ने बताया कि उन्होंने पुरानी स्प्लेंडर बाइक में शीशम की लकड़ी का उपयोग किया, जिसमें कुल करीब 25 हजार रुपए का खर्च अभी तक आया है. बाइक में कुछ कार्य अभी भी चल रहा है. उन्होंने बताया कि जब यह बाइक बाहर निकलती है, तो लोगों को अलग व आकर्षक लगती है. उन्होंने शीशम की लकड़ी से बाइक की पेट्रोल की टंकी, नंबर प्लेट, बंपर, साइलेंसर व टूलबॉक्स सहित अन्य चीज मॉडिफाई कर इसे एक अलग रूप दिया. शीशम की लकड़ी पर वाटरप्रूफ पॉलिश की गई है, जिससे यह है चमकदार दिखाई दे रही है. खास बात ये है कि बारिश के पानी से भी यह खराब नहीं होगी. बाइक पर लकड़ी का कार्य करने से यह और मजबूत हुई है, साथ ही वजन में भी बढ़ोतरी हुई है.

बाइक की खासियत
बाइक की खासियत (ETV Bharat GFX)

आने वाले समय में कार पर लकड़ी का कार्य : शाहरुख ने बताया कि आने वाले समय में अब वे कार पर भी लकड़ी का कार्य कर उसे नया रूप देंगे. इसके लिए करीब एक साल का समय लगेगा. कुछ माह बाद वह कार को नया रूप देने में जुट जाएंगे. आने वाले समय में वह कमांडर जीप का चेसिस लेकर उसे थार के रूप में लकड़ी से डिजाइन करेंगे. इस काम में वह पाइन की लकड़ी का उपयोग करेंगे.

शीशम की लकड़ी से किया मॉडिफाई
शीशम की लकड़ी से किया मॉडिफाई (ETV Bharat Alwar)
Last Updated : Jan 1, 2025, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.