कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के साथ लगते पीज की पहाड़ी में जहां इन दिनों पैराग्लाइडिंग का मजा लेने के लिए सैलानी आ रहे हैं तो वहीं, खराब मौसम के चलते पैराग्लाइडिंग करवाने में भी पायलट को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में जब पीज की पहाड़ी से तीन पैराग्लाइडर पायलटों ने सैलानियों के साथ दोपहर के बाद ढालपुर मैदान के लिए उड़ान भरी तो अचानक मौसम खराब हो गया.
तेज हवा से भटके रास्ता
तेज हवाओं के चलते पैराग्लाइडर पायलट अपनी दिशा भटक गए. ऐसे में दो पैराग्लाइडर पायलटों ने आपात स्थिति में ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में लैंडिंग की, लेकिन एक पैराग्लाइडर पायलट रास्ता भटक गया और वह ढालपुर में ही वन विभाग के कार्यालय के बाहर एक बड़े पेड़ में फंस गया. पैराग्लाइडर के फंसने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर एकत्र हुए और उन्होंने इस बारे में अग्निशमन विभाग, पुलिस प्रशासन को सूचित किया.
अग्निशमन विभाग व पुलिस की टीम ने पायलट और महिला पर्यटक को किया रेस्क्यू
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पेड़ पर फंसे हुए पैराग्लाइडर के पायलट और महिला पर्यटक को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. इससे पहले भी तेज हवाओं के चलते कई बार पैराग्लाइडर के पायलट अपना रास्ता भटक भटक चुके हैं, लेकिन गनीमत यह रही कि अभी तक कोई भी बड़ा हादसा पेश नहीं आया है.