हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू के ढालपुर में तेज हवा से भटका पैराग्लाइडर, पेड़ पर अटकी महिला सैलानी, ऐसे बची जान

Kullu Paraglider News, Himachal Weather: जिला कुल्लू के ढालपुर में एक पैराग्लाइडर पायलट तेज हवा के कारण रास्ता भटक गया. वहीं, वह ढालपुर में ही वन विभाग के कार्यालय के बाहर एक बड़े पेड़ में फंस गया. जिसके बाद... पढ़ें पूरी खबर...

Kullu Paraglider News
पायलट और महिला सैलानी को रेस्क्यू करते हुए.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 5:47 PM IST

कुल्लू के ढालपुर में तेज हवा से भटका पैराग्लाइडर

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के साथ लगते पीज की पहाड़ी में जहां इन दिनों पैराग्लाइडिंग का मजा लेने के लिए सैलानी आ रहे हैं तो वहीं, खराब मौसम के चलते पैराग्लाइडिंग करवाने में भी पायलट को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में जब पीज की पहाड़ी से तीन पैराग्लाइडर पायलटों ने सैलानियों के साथ दोपहर के बाद ढालपुर मैदान के लिए उड़ान भरी तो अचानक मौसम खराब हो गया.

तेज हवा से भटके रास्ता

तेज हवाओं के चलते पैराग्लाइडर पायलट अपनी दिशा भटक गए. ऐसे में दो पैराग्लाइडर पायलटों ने आपात स्थिति में ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में लैंडिंग की, लेकिन एक पैराग्लाइडर पायलट रास्ता भटक गया और वह ढालपुर में ही वन विभाग के कार्यालय के बाहर एक बड़े पेड़ में फंस गया. पैराग्लाइडर के फंसने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर एकत्र हुए और उन्होंने इस बारे में अग्निशमन विभाग, पुलिस प्रशासन को सूचित किया.

पायलट और महिला सैलानी को रेस्क्यू करते हुए.

अग्निशमन विभाग व पुलिस की टीम ने पायलट और महिला पर्यटक को किया रेस्क्यू

सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पेड़ पर फंसे हुए पैराग्लाइडर के पायलट और महिला पर्यटक को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. इससे पहले भी तेज हवाओं के चलते कई बार पैराग्लाइडर के पायलट अपना रास्ता भटक भटक चुके हैं, लेकिन गनीमत यह रही कि अभी तक कोई भी बड़ा हादसा पेश नहीं आया है.

कर्नाटक की रहने वाली है टूरिस्ट वैष्णवी

बुधवार को भी इस तरह का मामला पेश आने पर ढालपुर में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और सभी ने मिलकर इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अपनी भूमिका निभाई. पेड़ पर फंसी महिला सैलानी का नाम वैष्णवी निवासी कर्नाटक के रूप में सामने आया है. वहीं, महिला की हालत बेहतर है.

पायलट और महिला सैलानी को रेस्क्यू करते हुए.

सैलानी बिल्कुल सुरक्षित, पायलट मौसम का रखें ध्यान

जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि तेज हवा के चलते यह घटना पेश आई, लेकिन इसमें पायलट की सूझबूझ के चलते सैलानी बिल्कुल सुरक्षित है. आने वाले समय में सभी पायलट को हिदायत दी जाएगी कि वह मौसम के हालत को ध्यान में रखते हुए ही उड़ान भरे.

ये भी पढे़ं-BJP में शामिल होने की बातें निराधार और चंडूखाने की खबरें- विक्रमादित्य सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details