सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जशपुर पंचायत के मुखिया पति और पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सोनू सरदार की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. एसआईटी ने इस हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार बीरबल सरदार और एक अन्य आरोपी रवि महतो उर्फ कोका को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और स्कूटी भी बरामद किया गया है.
सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 13,14 दिसंबर 2024 की रात को सोनू सरदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना नव प्राथमिक विद्यालय, बड़डीह के पास हुई थी. इस संबंध में गम्हरिया थाना में मामला दर्ज किया गया था.
एसपी ने बताया कि एसआईटी ने सोमवार को मुख्य आरोपी बीरबल सरदार को नीमडीह रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल और स्कूटी बरामद की है. आरोपियों में 38 वर्षीय बीरबल सरदार उगमा थाना सरायकेला हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत पहले जेल जा चुका है.
दूसरा आरोपी 55 वर्षीय रवि महतो उगमा थाना सरायकेला का रहने वाला है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी लक्खीचरण नायक ने गिरफ्तारी के डर से सरायकेला कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस उसे रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है.