दरभंगा: बिहार के मधुबनी लोकसभा क्षेत्रमें पड़ने वाले दरभंगा जिले के जाले विधानसभा के देवरा बंधौली में पांचवें चरण में हुए लोकसभा चुनाव में फर्जी मतदान का मामला अब राजनीतिक रंग पकड़ने लगा है. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इस मामले को लेकर बीजेपी के साथ-साथ आरजेडी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने आरजेडी पर मुस्लिम वोट के लिए कुछ भी करने का आरोप लगाया. वहीं उन्होंने बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा पर केस दर्ज करने की मांग की.
पप्पू यादव का राजद पर हमला: दरअसल देवरा बंधौली में बुर्का में फर्जी मतदान और पुलिस की गिरफ्त से जबरन छुड़ाने के बाद कार्रवाई में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब इस घटना के बाद रविवार की देर शाम पप्पू यादव गांव पहुंचे और जिन परिवार के सदस्य जेल भेजे गए हैं, उनके परिवार और ग्रामीणों से मुलाकात कर प्रेस वार्ता की. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि राजद का मकसद सिर्फ मुस्लिम का वोट लेना है.
जीवेश मिश्रा पर केस दर्ज करने की मांग: पप्पू यादव ने फर्जी मतदान के संदर्भ में एसपी से भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा पर केस दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चुनाव में यदि कोई गलती हुई तो धारा 153 या 254 पर आप कार्रवाई करते, लेकिन भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा के अहंकार के कारण पूरा का पूरा गांव दहशत में है. रात में महिलाए नहीं सोती हैं. पप्पू यादव ने कहा कि जिवेश मिश्रा भीतर कैसे गए? बुर्का कैसे उठाया?
"राजद का मकसद सिर्फ मुस्लिम का वोट लेना ही है. मुझे राजद पर हंसी आती है. छपरा में भी वही किए. न वहां गए, न ही गोली लगी तो पीएमसीएच देखने गए. चुनाव में यदि कोई गलती हुई तो धारा 153 या 254 पर आप कार्रवाई करते, लेकिन भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा के अहंकार के कारण सभी दहशत में हैं. गांव में एक भी पुरुष नहीं है. बच्चे डर से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. क्या किसी को अपना मतदान करने का अधिकार नहीं है?"-पप्पू यादव, पूर्व सांसद
चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल: वहीं पप्पू यादव ने मतदान के आंकड़े को लेकर चुनाव आयोग की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग जवाब नहीं दे पा रहा है. भाजपा के पास जीतने के लिए अब यही नुस्खा है, दूसरा कोई उपाय नहीं है. इस बार 130, 135 सीट से ज्यादा बीजेपी नहीं ला सकती है.