उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंतनगर के 'इश्कबाज' इंस्पेक्टर की बढ़ी मुश्किलें, मुकदमा दर्ज करने की मांग, विधायक ने खोला मोर्चा - Pantnagar Inspector Viral Audio - PANTNAGAR INSPECTOR VIRAL AUDIO

Pantnagar Inspector Viral Audio, Pantnagar inspector suspended इश्कबाज इंस्पेक्टर के सस्पेंड होने के बाद किच्छा विधायक ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें देहरादून से अटैच करने की मांग की है. साथ ही न्याय न मिलने पर 3 जुलाई को पुलिस कार्यालय पर प्रदर्शन की बात कही है.

Etv Bharat
पंतनगर के 'इश्कबाज' इंस्पेक्टर की बढ़ी मुश्किलें (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 1, 2024, 9:28 PM IST

रुद्रपुर: युवती से अश्लील बातें करने के मामले में सस्पेंड हुए पंतनगर थाना प्रभारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. किच्छा विधायक ने आरोपी इश्कबाज इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें देहरादून अटैच करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिलता है तो वह 3 जुलाई को पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में धरना देंगे. अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए आंदोलन भी किया जाएगा.

पंतनगर थाना इंस्पेक्टर की युवती से अश्लील आडियो सार्वजनिक होने के बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. अब किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने उच्चाधिकारियों से आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा अगर जल्द ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो वह 3 जुलाई को आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देंगे. इस दौरान उन्होंने कुमाऊं डीआईजी को पत्र लिख कर पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपी को देहरादून अटैच करने की मांग की है.

दरअसल, विधायक बेहड़ ने किच्छा स्थित कार्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया था. वहां पीड़िता के परिवार वाले भी पहुंचे. इस दौरान पीड़िता के पिता ने विधायक से गुहार लगाते हुए कहा की उनके द्वारा उच्च अधिकारियों सहित थाने में मुकदमा दर्ज करने की लिखित में शिकायत की. साथ ही वह मामले की सीएम पोर्टल में शिकायत कर चुके हैं, बावजूद इसके अभी तक पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया है. जिसके बाद विधायक ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए उच्चाधिकारियों से बात की. उन्होंने कहा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए वह 3 जुलाई को अपने समर्थकों संग पुलिस कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे, अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिलता है तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

पढे़ं-पंतनगर का 'इश्कबाज' इंस्पेक्टर सस्पेंड, अश्लील ऑडियो वायरल होने के बाद एक्शन - Pantnagar inspector suspended

ABOUT THE AUTHOR

...view details