धौलपुर. धौलपुर जिले के मांगरोल गांव में पैंथर ने दो दिन तक दहशत मचाए रखी. पैंथर ने दो युवकों पर हमला कर दिया और एक मकान में छुप कर बैठ गया. वनविभाग की टीम उसकी रात भर रखवाली करती रही. अगले दिन बुधवार को सवाईमाधोपुर से आई विभाग की टीम ने उसको रेस्क्यू किया.
वन पालक गोपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर को मांगरोल गांव में एक किसान के पशुबाड़े में पैंथर घुस गया था. चारा लेने के लिए पशुबाड़े में एक महिला घुसी थी, जिस पर पैंथर ने हमला करने का प्रयास किया. पैंथर बाड़े से निकलकर गांव की आबादी में आ गया. घनी आबादी में मौजूद लोगों की भीड़ में शंकर नाम के व्यक्ति पर पैंथर ने हमला कर दिया. शंकर ने पैंथर को पीछे धकेल दिया. इसके बाद दिवाकर नामक युवक पर भी हमला करने का प्रयास किया. उसके मामूली चोटे आई, जबकि शंकर का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. इधर, पैंथर एक मकान में घुस गया. इसके बाद घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग एवं पुलिस को दी.