जयपुर: राजधानी जयपुर के आसपास के इलाकों में पैंथर जंगलों से बाहर निकलकर आबादी क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं. शुक्रवार को जयसिंहपुरा खोर में दिल्ली रोड पर मानबाग इलाके में आबादी क्षेत्र में पैंथर आ गया. काकड़ के भेरूजी मंदिर परिसर में पैंथर ने एक श्वान पर हमला कर दिया. श्वान ने भी पैंथर का जमकर मुकाबला किया. आखिरकार हार मानकर पैंथर को वापस भागना पड़ गया. लड़ाई में श्वान के चेहरे पर काफी घाव हो गए. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
स्थानीय निवासी योगेश पुरी के मुताबिक 15 नवंबर शुक्रवार को सुबह करीब 4:15 बजे एक पैंथर जयसिंहपुरा खोर में मानबाग दिल्ली रोड स्थित काकड़ के भेरूजी मंदिर में परिसर में घुस गया. मंदिर परिसर में एक पालतू श्वान पर पैंथर ने हमला कर दिया. काफी देर तक पैंथर और श्वान के बीच जमकर संघर्ष हुआ. पैंथर ने श्वान का शिकार करने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन श्वान ने हार नहीं मानी. लड़ाई में श्वान जख्मी हो गया.
संघर्ष में श्वान ने लड़ाई करते हुए पैंथर को हार मानकर भागने पर मजबूर कर दिया. काफी संघर्ष करने के बावजूद भी पैंथर श्वान का शिकार नहीं कर पाया. आखिरकार पैंथर को भागना पड़ गया. इसके बाद पैंथर मंदिर परिसर से दौड़ता हुआ जंगल की तरफ चला गया. यह पूरा घटनाक्रम मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया. श्वान की भौंकने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जग गए. पैंथर दिखने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया. पैंथर से संघर्ष करने में श्वान काफी जख्मी हो गया. पशु चिकित्सकों से श्वान का इलाज करवाया जा रहा है.