मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर में मौत बनकर घुसा तेज रफ्तार ट्रक, आंगन में सो रहे लोगों को कुचला 1 की मौत 4 घायल - Trcuk rammed into house - TRCUK RAMMED INTO HOUSE

पन्ना जिले के पहाड़ी खेड़ा चौकी अंतर्गत ग्राम मोहन पुरवा में सतना से पहाड़ी खेड़ा की ओर आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने घर में सो रहे लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गई और 4 लोग घायल हो गए.

TRCUK RAMMED INTO HOUSE
घर पर मौत बनकर घुसा तेज रफ्तार ट्रक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 8:59 AM IST

पन्ना. बता दें की पहाड़ी खेड़ा चौकी अंतर्गत सतना से पन्ना की ओर आ रहे ट्रक क्रंमाक UP 90 AT 6537 ने घर के आंगन में सो परिवार के सदस्यों को कुचल दिया, जिसमें सोनिया पति रामलाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 4 साल की मासूम बच्ची के सिर पर चोट आई है. इसके अलावा परिवार की एक लड़की के पैर टूट गए और दो अन्य बुरी तरह घायल हुए हैं. ट्रक ने घर में रखी मोटरसाइकिल को भी कुचल दिया.

घर पर मौत बनकर घुसा तेज रफ्तार ट्रक (Etv Bharat)

धमाके की आवाज के साथ घर में घुसा ट्रक

परिवार की सदस्य केशव बाई ने बताया कि अल सुबह 3:00 बजे के करीब सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे. तभी अचानक घर में धमाके की आवाज ट्रक घुस आया. सभी लोग एक लाइन में बिस्तर लगाकर सो रहे थे और ट्रक उनके ऊपर आ चुका था. घटना के दौरान चीख पुकार मच गई, इसी दौरा घर की एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Read more -

पन्ना में राजकुमारी का टाइगर ने रोका रास्ता, प्रिंसेस ने वीडियो में कहा राजा को कोई नहीं रोक सकता


घटना की जानकारी लगते ही पहाड़ी खेड़ा पुलिस व बृजपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय पन्ना भिजवाया गया. वहीं हादसे में जान गवांने वाली महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पन्ना पहुंचाया. बृजपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने कहा, '' घटना करीब 2 से 3 बजे रात्रि की है अनियंत्रित ट्रक घर में जा घुसा, जिसमें एक महिला मौके पर ही मौत हो गई और तीन से चार लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी लगने पर तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details