पन्ना।जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग के तत्कालीन जिला संयोजक साबित खान को रिश्वत लेने के मामले में पन्ना कोर्ट ने 5 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है. बता दें कि साल 2019 में लोकायुक्त सागर की टीम ने साबित खान को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. दरअसल, एक छात्रावास अधीक्षिका ने लोकायुक्त टीम को साबित खान के द्वारा रिश्वत मांगने की जानकारी दी थी. इसके बाद उसे रंगे हाथों पकड़ा गया था.
15 प्रतिशत कमीशन मांगी थी साबित खान ने
ये मामला 17 नवंबर 2019 का है. इस दिन शासकीय अनुसूचित जाति कन्या महाविद्यालय छात्रावास पन्ना की अधीक्षिका कृष्णा सोनी ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर के समक्ष शिकायती आवेदन दिया था. उन्होंने बताया कि ''कन्या छात्रावास पन्ना में साइकिल स्टैंड का निर्माण 1 लाख 80 हजार रुपए की लागत में हुआ था. आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना के जिला संयोजक साबित खान ने 15 प्रतिशत कमीशन के रूप में 27 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.'' लोकायुक्त टीम ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए साबित खान को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया.
ये भी पढ़ें: |