पन्ना: टाइगर रिजर्व की बाघिन पी-652 जंगल में पर्यटकों को सफारी के दौरान अपने दो नन्हे शावकों के साथ चहल कदमी करती हुई दिखी. बाघिन जिप्सी के आगे-आगे जा रही थी व उसके दो शावक जंगल में उसके पीछे-पीछे चल रहे थे. पन्ना टाइगर रिजर्व पर्यटकों को रोमांचित करता हुआ दिखा. पर्यटकों मे बाघिन के कई फोटो क्लिक किए.
पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन ने दिखाया अलग अंदाज, शावकों ने की चहलकदमी - PANNA TIGER RESERVE
पन्ना टाइगर रिजर्व से रोमांचित कर देने वाला वीडियो सामने आया है. बाघिन पर्यटकों की जिप्सी के आगे चलते दिखाई दे रही है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 5, 2025, 12:39 PM IST
दिनों दिन पन्ना टाइगर रिजर्व का कुनबा बढ़ता जा रहा है. पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान बाघों के दीदार हो जाते हैं. मंडला गेट में सफारी के दौरान पर्यटक तब रोमांचित हो गए, जब उन्हें बाघिन पी 652 के साथ उसके दो शावक चहल कदमी करते हुए टाइगर सफारी के दौरान देखे गए. बाघिन पी 652 पर्यटकों की जिप्सी के पीछे-पीछे चल रही थी. जबकि उसके दो शावक जंगल में सड़क पार करते हुए उससे कुछ ही दूर जंगल में चहल कदमी करते देखे गए. बाघिन बार-बार पर्यटकों के आगे फोटो खिंचवाती दिखाई दी. इस दौरान चालक धीरे-धीरे जिप्सी आगे पीछे करते दिखे.
- पन्ना टाइगर रिजर्व में 3 शावकों के साथ दिखी बाघिन पी-151, पर्यटकों के कैमरे में कैद नजारा
- सीधी में बाघ-बाघिन ने रोका पर्यटकों का रास्ता, दहाड़ा तो लोगों के उड़े होश
बाघ कर रहा था पर्यटकों को रोमांचित
बता दें कि बाघ अपने आप को पर्यटकों के बीच असहज महसूस नहीं कर रहा था. बाघ के पीछे करीब चार जिप्सियां थी. आगे करीब 2 जिप्सियां होने पर भी बाघ धीरे-धीरे चल रहा था. पर्यटक व गाइड उसकी फोटो खींच रहे थे पन्ना टाइगर से निकलकर सामने आ रहा है यह दुर्लभ वीडियो अपने आप में पर्यटकों को रोमांचित करने वाला है , इन्हीं वीडियो के कारण पन्ना टाइगर रिजर्व में दिनों दिन पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है और करीब 1 महीने की बुकिंग फुल बताई जा रही है, क्योंकि देश दुनिया के पर्यटक पन्ना टाइगर रिजर्व को ही बाघों के दीदार के लिए चुन रहे हैं.