पन्ना। अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उस समय हडकंप मच गया जब एक युवक सांप लेकर पहुंच गया. युवक ने बताया कि वह अपने परिजन के अंतिम संस्कार में गया था तभी उसे सांप ने काट लिया था. युवक सांप को बोरे में भरकर अस्पताल पहुंच गया. डॉक्टर को सांप दिखाकर बताया कि इसी ने उसे काटा है. सांप जहरीली प्रजाति का था, जिसके आधार पर डॉक्टरों ने उसे एंटी डोट दिया.
श्मशान घाट में काटा सांप
पन्ना में माधवगंज गांव निवासी बब्लू सोनकर किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने शांतिधाम गया था. अंतिम संस्कार की क्रिया विधी चल रही थी और वह पास की झाड़ी के किनारे बैठा हुआ था. झाड़ी घनी थी और उसमें बैठे सांप ने बब्लू के पैर में काट लिया. सांप डस कर भाग ही रहा था कि बब्लू सोनकर की नजर उसपर पड़ी और उसने अपने दर्द को छोड़कर सांप का पीछा किया और उसको दबोच लिया. सांप को प्लास्टिक की बोरी में भरकर बब्लू अपने इलाज के लिए अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गया. उसने अस्पताल में पहुंच कर डॉक्टरों को सांप को दिखाते हुए बोला, ''साहब इसी ने मुझे काटा है.''
यह भी पढ़ें: |