पन्ना: पन्ना के ग्राम मंडला में केन नदी पर बने पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. बारिश के कारण केन नदी का बहाव काफी तेज है. ऐसे में कभी भी बड़े हादसे होने की आशंका है. कहा जा रहा है कि यह पुल आजादी के पूर्व अंग्रेजों ने बनाया था, लेकिन अब इस पर मेंटेनेंस कार्य की जरूरत है. इस पुल पर संबंधित विभाग को समय-समय पर निगरानी रखनी चाहिए.
वाहनों के आवागमन में परेशानी
पुल पर बने गड्ढों के कारण वाहनों की आवागमन में परेशानी हो रही है. स्थानीय निवासी राजकुमार मिश्रा बताते हैं कि '15-20 दिन पूर्व से यहां गड्ढे होने शुरू हो गए थे, जो अब बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं. यदि समय रहते गड्ढों की मरम्मत नहीं की जाती है, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. कई वाहन गड्ढे के कारण क्षतिग्रस्त भी हो रहे हैं. वहीं, रात के समय वाहनों को चलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. गड्ढे में पानी भर जाता है तो इससे वाहन चालक को गड्ढे होने का आभास नहीं होता है और वाहनों की भी दुर्घटना कभी भी हो सकती है, जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: |