पन्ना।पन्ना जिले के पवई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ.अंकित पांडे हरफनमौला हैं. लोगों के स्वास्थ्य की हिफाजत करने के साथ ही वह खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. वह खुद भी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. डॉ.अंकित पांडे की दिनचर्या कितनी भी व्यस्त हो, वह खेलों के लिए जरूर समय निकालते हैं. डॉ. पांडे क्रिकेट के साथ ही वॉलीबाल, कैरम और चैस में हाथ आजमाते हैं. स्कूली जीवन से ही वह खेलों को प्राथमिकता दे रहे हैं.
भोपाल की प्रशासनिक अकादमी में सम्मानित
पवई के डॉ.अंकित पांडे को भोपाल की प्रशासनिक अकादमी में खेलों और साहित्य के लिए सम्मानित किया गया है. डॉ. पांडे को 3 स्वर्ण पदक और एक ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है. अकादमी के डायरेक्टर जनरल जे.एन.कंसोटिया एवं डायरेक्टर मुजीबुर रहमान द्वारा डॉ. पांडे को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया. डॉ.पांडे को सम्मानित करने पर स्वास्थ्य विभाग पन्ना में हर्ष की लहर है. उन्हें अन्य विभागों के प्रमुख भी लगातार बधाई संदेश भेज रहे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |