मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पवई के हरफनमौला डॉक्टर साहब, अच्छे-अच्छे खिलाड़ी नहीं टिकते, लाते हैं गोल्ड

पवई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ.अंकित पांडे को खेलों के साथ ही कविता पाठ में 3 स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है.

Pawai Dr Ankit Pandey Award
पवई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ.अंकित पांडे (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

पन्ना।पन्ना जिले के पवई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ.अंकित पांडे हरफनमौला हैं. लोगों के स्वास्थ्य की हिफाजत करने के साथ ही वह खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. वह खुद भी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. डॉ.अंकित पांडे की दिनचर्या कितनी भी व्यस्त हो, वह खेलों के लिए जरूर समय निकालते हैं. डॉ. पांडे क्रिकेट के साथ ही वॉलीबाल, कैरम और चैस में हाथ आजमाते हैं. स्कूली जीवन से ही वह खेलों को प्राथमिकता दे रहे हैं.

भोपाल की प्रशासनिक अकादमी में सम्मानित

पवई के डॉ.अंकित पांडे को भोपाल की प्रशासनिक अकादमी में खेलों और साहित्य के लिए सम्मानित किया गया है. डॉ. पांडे को 3 स्वर्ण पदक और एक ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है. अकादमी के डायरेक्टर जनरल जे.एन.कंसोटिया एवं डायरेक्टर मुजीबुर रहमान द्वारा डॉ. पांडे को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया. डॉ.पांडे को सम्मानित करने पर स्वास्थ्य विभाग पन्ना में हर्ष की लहर है. उन्हें अन्य विभागों के प्रमुख भी लगातार बधाई संदेश भेज रहे हैं.

डॉ.अंकित पांडे को मिले 3 गोल्ड मेडल (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

मोहन सरकार ने खोल दिया खजाना, पदक जीतें और आकर ले जाएं करोड़ों रुपए

दमदार गुरू का डबल पंच, देश को दिया एक साथ आर्मी और नेवी चीफ

स्कूल व कॉलेज स्टूडेंट्स को दिया संदेश

स्वर्ण पद मिलने के बाद डॉ.अंकित पांडेय ने युवाओं के साथ ही स्कूल व कॉलेज स्टूडेंट्स को संदेश देते हुए कहा "पढ़ाई के साथ ही अपनी हॉबी को जरूर आगे बढ़ाएं. खेलों को जीवन में अवश्य अपनाएं. क्योंकि खेलों से तन-मन स्वस्थ और प्रसन्न रहता है. फिटनेस बरकरार रखने के लिए खेल सबसे बेहतर साधन हैं. किसी भी उम्र में खेलों से दूरी नहीं बनाएं. भले ही अपनी उम्र के हिसाब से खेलों में बदलाव कर सकते हैं."

Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details