पन्ना: मध्य प्रदेश का पन्ना जिला देश दुनिया में मंदिरों के लिए विश्व विख्यात है. यहां पर ऐसे कई मंदिर स्थापित हैं जो प्राचीनतम है. पन्ना की गुनौर तहसील अंतर्गत पार्वती नचना कुठारा मंदिर की खुदाई में कुछ दिन पूर्व मंदिर के अवशेष और शिवलिंग मिला था. ईटीवी की टीम में जाकर पड़ताल की, जिसमें पता चला की शिवलिंग अभी जमीन के अंदर दबा हुआ है, जिसको बाहर नहीं निकला गया है. वहीं कई चीजें निकली हैं, जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. फिलहाल, वहां अभी खुदाई का कार्य बंद है.
खुदाई में पुराना शिवलिंग
पार्वती नचना कुठारा मंदिर और चौमूखनाथ मंदिर प्रांगण में पुरातत्व विभाग जबलपुर द्वारा 8 टीलों को चिन्हित करके खुदाई की गई थी. जिसमें पहली शताब्दी से लेकर पांचवीं शताब्दी तक के मंदिर के अवशेष मिले हैं. खुदाई के दौरान एक पुराना शिवलिंग भी मिला था, जिसको अभी तक बाहर नहीं निकाला गया है, इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग से संबंधित अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि शिवलिंग के चारों ओर छप्पर बनाया गया है. उसी के नीचे शिवलिंग रखा है.