ग्वालियर: शीतलहर के साथ शनिवार को ग्वालियर में बारिश की संभावना है और इससे बढ़ने वाली सर्दी बच्चों के स्वास्थ्य पर असर डाल सकती है. इन हालातों को देखते हुए ग्वालियर में शिक्षा विभाग ने स्कूलों में एक दिन के अवकाश के आदेश जारी किए हैं. साथ ही स्कूलों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में भी सिर्फ पोषण आहार वितरण के लिए बच्चों को बुलाया जाएगा.
नर्सरी से आठवीं तक बंद रहेंगे स्कूल
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने मौसम के अनुमान को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों की छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए थे. जिस पर ग्वालियर डीईओ ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि "एमपी बोर्ड के साथ साथ सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड के सभी सरकारी, अर्धसरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए शनिवार को अवकाश रहेगा. हालांकि इस आदेश में इस बात का भी जिक्र है कि जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही है वहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छात्रों की परीक्षा संपन्न कराई जा सकती है."
- बुंदेलखंड में ठंड का प्रकोप, छुट्टी पर सूरज देवता, 3 दिन बच्चे काटेंगे मौज
- मुरैना में मौसम ने दिखाया विकराल रूप, तेज बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन, स्कूल बंद
- कड़ाके की ठंड में बीमार ना हो जाएं नौनिहाल, मध्य प्रदेश के इस जिले में आज स्कूल बंद
आंगनबाड़ियों में भी छुट्टी घोषित
स्कूल शिक्षा विभाग के साथ-साथ जिला महिला बाल विकास विभाग की ओर से भी आदेश जारी करते हुए आंगनबाड़ियों में भी बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. जबकि पूर्व में ही सर्दी को देखते हुए 6 जनवरी से आंगनबाड़ियों का समय बदल दिया गया था. और इनका संचालन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा है. लेकिन शनिवार को मौसम का मिजाज और बिगड़ने की संभावना को देखते हुए छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं. जारी आदेश में लिखा गया है कि बच्चों को सिर्फ पोषण आहार के लिए स्कूल में बुलाया जा सकता है.