मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना में धारदार हथियार से उड़ा दी गर्दन, सोते समय निर्मम तरीके से उतारा मौत के घाट - Panna Murder Case - PANNA MURDER CASE

पन्ना के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. धारदार हथियार से गर्दन पर वार इतना खतरनाक था कि गर्दन आधी से ज्यादा कट गई जिससे घटना स्थल पर ही व्यक्ति की मौत हो गई है और खून के छीटों से दीवार लाल हो गई. इधर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

PANNA MURDER CASE
पन्ना में धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 6:05 PM IST

पन्ना: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुनहरा में एक व्यक्ति की सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने वाले ने व्यक्ति की गर्दन पर ऐसा वार किया कि उसकी आधी गर्दन कट गई और खून की छींटे दीवार पर बिखर गए. हत्या करने के बाद अज्ञात शख्स मौके से हथियार समेत फरार हो गया. इस दौरान सड़क पर भागते समय हथियार से खून रास्ते में टपकता गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

मजदूरी और मछली पकड़कर करता था जीवन यापन

सुनहरा में हुए दर्दनाक हत्याकांड से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. बता दें कि 42 साल का गोविंद रैकवार मजदूरी एवं मछली पकड़ने का कार्य करता था और उसी से अपना जीवन यापन करता था. उसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. गोविंद रैकवार अपने घर में अकेला निवास करता था. पास ही में दूसरे घर में उसकी मां जमुना रैकवार और 8 साल की की उसकी लड़की राधिका रैकवार रहती थी. रविवार सुबह करीब 7 बजे पुत्री राधिका रैकवार ने देखा कि पिता की आधी गर्दन कटी हुई है और खून के छीटें चारों ओर पड़े हुए हैं. जिससे उसने पूरा घटनाक्रम दादी जमुना रैकवार को बताया. सरपंच आसाराम द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.

पन्ना में मर्डर केस की जांच में जुटी पुलिस (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

बैतूल में जादू टोने के शक में महिला और बुजुर्ग की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

खाने में दाल नहीं दी तो पत्नी की कर दी हत्या, सिंगरौली में हैरान करने वाली घटना

जांच में जुटी पुलिस

गांव के सरपंच आसाराम ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया. सरपंच आसाराम ने बताया कि मृतक की मां की ओर से जानकारी दी गई थी. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. कोतवाली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई है. एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या हुई है. हत्या करने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details