पन्ना: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुनहरा में एक व्यक्ति की सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने वाले ने व्यक्ति की गर्दन पर ऐसा वार किया कि उसकी आधी गर्दन कट गई और खून की छींटे दीवार पर बिखर गए. हत्या करने के बाद अज्ञात शख्स मौके से हथियार समेत फरार हो गया. इस दौरान सड़क पर भागते समय हथियार से खून रास्ते में टपकता गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.
मजदूरी और मछली पकड़कर करता था जीवन यापन
सुनहरा में हुए दर्दनाक हत्याकांड से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. बता दें कि 42 साल का गोविंद रैकवार मजदूरी एवं मछली पकड़ने का कार्य करता था और उसी से अपना जीवन यापन करता था. उसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. गोविंद रैकवार अपने घर में अकेला निवास करता था. पास ही में दूसरे घर में उसकी मां जमुना रैकवार और 8 साल की की उसकी लड़की राधिका रैकवार रहती थी. रविवार सुबह करीब 7 बजे पुत्री राधिका रैकवार ने देखा कि पिता की आधी गर्दन कटी हुई है और खून के छीटें चारों ओर पड़े हुए हैं. जिससे उसने पूरा घटनाक्रम दादी जमुना रैकवार को बताया. सरपंच आसाराम द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें: |