पन्ना: पन्ना में घने जंगलों के बीच चुआ धाम में स्थित है एक कुंड. बताया जाता है यह एक चमत्कारिक कुंड है. इसका नाम सीता कुंड है. इस कुंड से पूरे साल तेज गति से जल प्रवाहित होता रहता है. लोग मानते हैं कि इस कुंड का पानी पीने से जटिल असाध्य रोग ठीक हो जाते हैं.
सीता कुंड के पानी में हैं कई औषधीय गुण
पहाड़ी खेड़ा रोड से 15 किलोमीटर दूर पन्ना वन परिक्षेत्र अंतर्गत विश्रामगंज के घने जंगलों के बीच चुआ धाम स्थित है, जहां पर सीता कुंड नामक घाट बना हुआ है. यहां पर लगभग 1 फीट गड्ढे से पूरे साल 365 दिन पानी निकलता रहता है. इसे लोग चमत्कार मानते हैं. लोगों की मान्यता है कि इस पानी में कई औषधीय गुण मौजूद हैं. इसलिए इस पानी को पीने से जटिल असाध्य रोग ठीक हो जाते हैं. जिससे कई लोग यहां आकर कुंड का पानी पीते हैं और घर भी ले जाते हैं.
'सीता कुंड का पानी पीने से रोग हो जाते हैं दूर'
छतरपुर जिले के राजनगर निवासी धीरज सोनी ने बताया कि "पूर्व में उनके भाई यहां पर आए थे. सीता कुंड का पानी पीने के बाद उनका रोग दूर हो गया. जिसके बाद वे यहां पहुंचे हैं और अपने साथ पानी ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि "मुझे कुछ तकलीफ है और मेरी पूरी श्रद्धा है कि मुझे भी अपने रोगों से मुक्ति मिलेगी."
ये हैं प्राचीन मान्यताएं
स्थानीय लोग बताते हैं कि "भगवान राम वनवास के दौरान इस धाम में आए थे. इसलिए इस कुंड का नाम सीता कुंड पड़ गया है. यहीं से भगवान राम सारंगधाम गए थे, इसलिए इस स्थान का बहुत अधिक महत्व है. इसके पास में ही नदी बहती है जहां जंगली जानवरों का आना-जाना रहता है, क्योंकि यह स्थान घने जंगलों के बीच में स्थित है. यहां पर हनुमान मंदिर और शिव मंदिर सहित अनेक प्राचीन मंदिर स्थापित हैं."