मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना सीता कुंड के मेडिसिनल पानी की मान्यता, पीने से ठीक होते हैं रोग, भर भर के घर लाते हैं लोग - Panna Medicinal Sita Kund - PANNA MEDICINAL SITA KUND

पन्ना के विश्रामगंज में घने जंगल के बीच चुआ धाम स्थित है. यहां एक सीता कुंड है जिससे पूरे साल तेज प्रवाह के साथ पानी निकलता रहता है. लोगों की मान्यता है कि इस कुंड का पानी पीने से जटिल असाध्य रोग ठीक हो जाते हैं. बताया जाता है कि भगवान राम वनवास के दौरान इस धाम में आए थे.

Panna Medicinal Sita Kund
पन्ना के सीता कुंड से निकलता है मेडिसिनल पानी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 12:54 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 2:18 PM IST

पन्ना: पन्ना में घने जंगलों के बीच चुआ धाम में स्थित है एक कुंड. बताया जाता है यह एक चमत्कारिक कुंड है. इसका नाम सीता कुंड है. इस कुंड से पूरे साल तेज गति से जल प्रवाहित होता रहता है. लोग मानते हैं कि इस कुंड का पानी पीने से जटिल असाध्य रोग ठीक हो जाते हैं.

पन्ना के सीता कुंड से निकलता है पूरे साल पानी (ETV Bharat)

सीता कुंड के पानी में हैं कई औषधीय गुण

पहाड़ी खेड़ा रोड से 15 किलोमीटर दूर पन्ना वन परिक्षेत्र अंतर्गत विश्रामगंज के घने जंगलों के बीच चुआ धाम स्थित है, जहां पर सीता कुंड नामक घाट बना हुआ है. यहां पर लगभग 1 फीट गड्ढे से पूरे साल 365 दिन पानी निकलता रहता है. इसे लोग चमत्कार मानते हैं. लोगों की मान्यता है कि इस पानी में कई औषधीय गुण मौजूद हैं. इसलिए इस पानी को पीने से जटिल असाध्य रोग ठीक हो जाते हैं. जिससे कई लोग यहां आकर कुंड का पानी पीते हैं और घर भी ले जाते हैं.

'सीता कुंड का पानी पीने से रोग हो जाते हैं दूर'

छतरपुर जिले के राजनगर निवासी धीरज सोनी ने बताया कि "पूर्व में उनके भाई यहां पर आए थे. सीता कुंड का पानी पीने के बाद उनका रोग दूर हो गया. जिसके बाद वे यहां पहुंचे हैं और अपने साथ पानी ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि "मुझे कुछ तकलीफ है और मेरी पूरी श्रद्धा है कि मुझे भी अपने रोगों से मुक्ति मिलेगी."

ये हैं प्राचीन मान्यताएं

स्थानीय लोग बताते हैं कि "भगवान राम वनवास के दौरान इस धाम में आए थे. इसलिए इस कुंड का नाम सीता कुंड पड़ गया है. यहीं से भगवान राम सारंगधाम गए थे, इसलिए इस स्थान का बहुत अधिक महत्व है. इसके पास में ही नदी बहती है जहां जंगली जानवरों का आना-जाना रहता है, क्योंकि यह स्थान घने जंगलों के बीच में स्थित है. यहां पर हनुमान मंदिर और शिव मंदिर सहित अनेक प्राचीन मंदिर स्थापित हैं."

ये भी पढ़ें:

1000 साल पुराने सूर्य मंदिर में गणपति की अद्भुत प्रतिमाएं, नृत्य मुद्रा में दर्शन देते हैं विघ्नहर्ता

श्रीकृष्ण का चमत्कारी मंदिर, मूर्ति बदलती है रूप, आंगन में गूंजमान कान्हा जी की पायल की आवाज

गर्मियों में भी तेजी से निकलता है पानी

ग्रामीण बताते हैं कि "गर्मियों में पानी और तेजी से निकलता है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है वैसे-वैसे पानी का प्रवाह तेज होता जाता है. गर्मी के कारण बगल में बहती हुई नदी सूख भी जाती है पर सीता कुंड का पानी कभी नहीं सूखता है. इसी कुंड के पानी से नदी का प्रवाह चलता रहता है, क्योंकि सीता कुंड का पानी नदी में जाकर मिल जाता है."

Last Updated : Sep 16, 2024, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details