पन्ना। कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला रानीगंज लोकपाल सागर तालाब से लगे जंगल में पशुपालकों और वन कर्मियों के बीच हुए विवाद हो गया. पशुपालकों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर वनकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा. वन कर्मियों ने पन्ना कोतवाली में शिकायत की है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल पन्ना में चल रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, बताया जाता है कि आरोपी हमलावर अपने-अपने घरों से फरार हो गए हैं.
ग्रामीणों को वन अमले ने दी समझाइश
घायल वनरक्षक विनोद मौर्यने बताया "उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र पन्ना की पन्ना बीट में रानीगंज के कुछ पशुपालक प्लांटेशन की जाली तोड़कर पशुओं को अंदर कर देते हैं, जिससे पौधे उजड़ जाते हैं. कई बार रोका गया लेकिन वह नहीं माने. 2 सितंबर को लगभग 8 वनरक्षक और लगभग 10 वन सुरक्षा श्रमिक प्लांटेशन पहुंचे और पशुपालकों को समझाइश देने का प्रयास किया. पहले तो पशुपालक अपने घर लौट गए लेकिन शाम लगभग 6 बजे आधा सैकड़ा से अधिक लोग जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, सभी लोग हाथों में लाठी डंडा हंसिया और कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे."
ये खबरें भी पढ़ें... |