पन्ना:पन्ना शहर से 20 किलोमीटर दूर स्थित सुतीक्ष्ण मुनि के आश्रम परिसर में स्थित राम जानकी मंदिर की स्थापना तत्कालीन बुंदेला नरेश पन्ना महाराज हरिवंश राय ने 1846 में करवाई थी. सैकड़ों साल पुरानी राम जानकी की प्रतिमा मंदिर में स्थापित है. इसके दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. खासकर उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां लगातार दर्शन को आते हैं.
महाराजा छत्रसाल के वंशज ने बनवाया मंदिर
बता दें कि पन्ना महाराजा छत्रसाल की राजधानी रही है. पन्ना की जागीर चित्रकूट से बांदा तक फैली थी. महाराजा छत्रसाल धार्मिक प्रवृत्ति के थे. उनकी पीढ़ियां भी धार्मिक गतिविधियों से जुड़ी रही. पन्ना के तत्कालीन नरेश हरवंश राय द्वारा सारंगधाम सुतीक्ष्ण मुनि के आश्रम में स्थित वन भूमि में विशाल राम जानकी मंदिर की स्थापना करवाई गई. उन्हीं के द्वारा राम जानकी की प्रतिमा लाई गई थी, जो आज भी मंदिर में स्थापित है. मंदिर की नक्काशी एवं बनावट बुंदेली स्थापत्य कला में बनी हुई है. मंदिर के ऊपर गुम्मद और कलश लगा हुआ है. राजा ने उस समय मंदिर को लगभग 144 एकड़ भूमि मंदिर को दान की थी. इसी कृषि भूमि की आय से मंदिर का संचालन होता है.