पन्ना।जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला.बरही थाना सतना निवासी दर्शनार्थी बोलेरो में सवार होकर बागेश्वर धाम से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. तभी नेशनल हाईवे 39 पन्ना-सतना रोड में छापर मोड़ के पास एक बेलगाम ट्राला से भिड़ंत हो गई. जिससे बोलेरो पलट कर खाई में गिर गई. लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस और डायल हंड्रेड को फोन किया गया. एंबुलेंस पहुंचने में देरी होने से रास्ते से गुजर रहे नेता भरत मिलन पाण्डेय ने गंभीर घायलों को अपनी निजी कार से जिला अस्पताल पन्ना पहुंचाया. इसके बाद पहुंची 108 एंबुलेंस एवं डायल हंड्रेड के द्वारा अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
हादसे में 8 लोग घायल
जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे भक्तों से भरी गाड़ी की ट्राले से टक्कर हो गई. हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा अस्पताल पहुंच गए और घायलों के परिजनों को फोन पर सूचना दी. इस भीषण सड़क हादसे में अनुराग कुशवाहा, सुनील तिवारी, अंकित तिवारी, रामकन्या तिवारी, निधि तिवारी, वेदमणि तिवारी, शिवहरि तिवारी, पवन पाण्डेय घायल हो गए. सभी सतना जिले के बरही थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
Also Read |