मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज बहाव से नदी में डूबी बोलेरो, ग्रामीणों ने गाड़ी को बहने से रोका, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान - Panna Bolero drowned in river - PANNA BOLERO DROWNED IN RIVER

पन्ना में सलेहा थाना अंतर्गत रपटा पार करते समय एक बोलेरो नदी में बह गई. इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी से कूद अपनी जान बाचई. वहीं, लोगों ने वाहन को रस्सी से बांध बीच नदी में रोके रखा.

PANNA BOLERO DROWNED IN RIVER
तेज बहाव से नदी में डूबा बोलेरो (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 7:33 PM IST

पन्ना:पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं. इस बीच लोग जान जोखिम में डालकर नदियों को पार कर रहे हैं. इसी दौरान सलेहा थाना क्षेत्र के ग्राम बधौरा में एक बोलेरो गाड़ी नदी के तेज बहाव में बह गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने रस्सी से बांध कर गाड़ी को बीच नदी में रोके रखा.

रपटा पार करते समय नदी में बह गया बोलेरो (ETV Bharat)

ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बधौरा पंचायत के निरंकार आश्रम के समीप स्थित नदी मेंरपटा के ऊपर से पानी बह रहा है. इस दौरान निरंकार आश्रम से धरवारा की ओर जा रही बोलेरो वाहन रपटा पार करने की कोशिश कर रही थी. इस बीच नदी की तेज धारा में ड्राइवर सहित बोलेरो नदी में बह गई. जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई.

ये भी पढ़ें:

लोको पायलट को अचानक ट्रैक दिखना हुआ बंद, जान पर खेल गया ट्रैकमैन, ऐसे ट्रेन को निकाला सुरक्षित

पन्ना का जिला आपदा नियंत्रण कार्यालय खुद फंसा 'आपदा' में, घुटनों तक जलभराव, सारे दस्तावेज भीगे

रस्सी से बांध गाड़ी को बीच नदी में रोका

बोलेरो वाहन के नदी में डूब जाने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने वाहन को नदी से निकालने की कोशिश की. आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत रस्सी का इंतजाम कर वाहन को रस्सी से बांध खींचने का प्रयास किया, लेकिन वे गाड़ी को नदी से बाहर निकालने में असफल रहे. जिसके बाद रस्सी के सहारे गाड़ी को बीच नदी में ही एक जगह रोक लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details