पन्ना:जिले से लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम लक्ष्मीपुर में एक विशाल बरगद का पेड़ है. यह पेड़ हनुमान मंदिर प्रांगण में लगा है, जो 300 साल पुराना बताया जाता है. इस पेड़ के तनों से निकली लगभग 100 जड़ें जमीन के संपर्क में आने के बाद कठोर शाखा बन चुकी हैं. बताया जा रहा है कि पन्ना सहित आस-पास के इलाके में यह एकमात्र एक ऐसा पेड़ है, जो इतना विशाल और 300 साल पुराना है.
पन्ना में 300 साल पुराना विशालकाय बरगद का पेड़, इसकी 100 जड़ें बन गई हैं शाखा, देखें वीडियो - PANNA BANYAN TREE PROP ROOTS
पन्ना के लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर परिसर में विशाल बरगद का पेड़ स्थित है. यह करीब सैकड़ों मीटर में फैला है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 30, 2025, 5:45 PM IST
मंदिरों और बाघों के लिए प्रसिद्ध पन्ना नगर में 300 साल पुराना बरगद का पेड़ स्थित है, जो काफी लंबे-चौड़े एरिया में फैला हुआ है. बताया जाता है कि इसका व्यास सैकड़ों मीटर का है. यह पेड़ अपने आप में दुर्लभ और प्राचीन है. जिससे इसकी देखभाल के लिए मंदिर प्रबंधन ने इसके चारों ओर घेरा बना दिया है. मंदिर प्रबंधन द्वारा इसकी विशेष देखभाल की जाती है. इसके साथ ही पेड़ के तनों से निकली जड़ों में सुंदर भगवान गणेश की आकृतियां भी बनाई गई हैं.
- जल्लाद बरगद, 150 साल पुराने इस बरगद पर एक साथ 27 क्रांतिकारियों को मिली थी फांसी
- पातालकोट में पाया जाता है घोस्ट-ट्री, इंसानों की तरह दिखने वाले पेड़ से चमकता है जंगल
मंदिर निर्माण के पहले से लगा है पेड़
इस बारे में स्थानीय निवासी अरविंद राय बताते हैं कि "यह पेड़ ग्राम लक्ष्मीपुर हनुमान जी मंदिर प्रांगण में लगा हुआ है. यह मंदिर 200 वर्ष पुराना है और यह पेड़ मंदिर बनने के पूर्व से यहां पर लगा हुआ है. इस पेड़ की उम्र लगभग 300 वर्ष हो चुकी है. अब यह पेड़ अपना विशालकाय रूप ले चुका है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. इस पेड़ की लगभग 100 जड़े ऐसी हैं, जो अब शाखा बन चुकी हैं"