मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना में प्लांटेशन के नाम पर अधाधुंध पेड़ों की कटाई, कार्यवाहक वनपाल और डिप्टी रेंजर सस्पेंड - PANNA NEWS

पन्ना के धरमपुर पिस्टा बीट में प्लांटेशन के नाम पर सैकड़ों पेड़ों को काट दिया गया. डीएफओ ने जांच की बात कही.

PANNA ILLEGAL TREE CUTTING
पन्ना में प्लांटेशन के नाम पर पेड़ों की अवैध कटाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 10:17 PM IST

पन्ना: जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत 2 जगहों पर सैकड़ों पेड़ काटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि धरमपुर के पिस्टा बीट में 2 स्थानों पर प्लांटेशन के नाम पर पेड़ों को काटा गया है. हरे-भरे पेड़ों को काटे जाने का मामला सामने आने के बाद वन विभाग के लोगों ने भी संज्ञान लिया है. बताया जा रहा है कि पेड़ों की गिनती की जा रही है. इसकी संख्या 100 से अधिक भी हो सकती है.

डिप्टी रेंजर समेत 2 तत्काल प्रभाव से सस्पेंड

स्थानीय व्यक्तियों की ओर से पेड़ की कटाई की सूचना मिलने के बाद डीएफओ गर्पित गंगवार ने मौके पर पहुंच कर मामले का निरीक्षण किया. जहां एक जगह पर 88 सागौन के पेड़ और दूसरे स्थान पर 100 से ज्यादा सागौन के पेड़ों को काटने की पुष्टि हुई है. गर्पित ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है. कार्यवाहक वनपाल अनुपमा चुटकुले समेत डिप्टी रेंजर नीरज गुप्ता को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. साथ ही जांच का निर्देश दिया है.

दोषी पर होगी सख्त कार्रवाई

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए डीएफओ गर्पित गंगवार ने कहा, "मामले की शिकायत प्राप्त होने के बाद मैं खुद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया हूं. इसमें दो जगहों पर लगभग 200 सागौन के पेड़ों को जेसीबी से उखाड़ने की पुष्टि हुई है. दूसरे स्थान पर पेड़ों की गिनती की जा रही है. मामले में कार्यवाहक वनपाल और डिप्टी रेंजर को सस्पेंड कर दिया गया है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details