हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देर रात 5 SHO पर कार्रवाई, पानीपत एसपी पहुंचे थाने, पूछा- कहां हैं थानेदार साहब? फिर... - PANIPAT SP LOKENDRA SINGH ACTION

पानीपत एसपी एक्शन मोड में नजर आए. शुक्रवार रात एसपी ने 5 एसएचओ पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया.

SP took strict action against 5 SHO in Panipat
देर रात थाना पहुंचे पानीपत एसपी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 6 hours ago

पानीपत: पानीपत एसपी लोकेंद्र सिंह ने शुक्रवार रात 5 एसएचओ पर सख्त कार्रवाई की. एसपी ने करप्शन की शिकायत पर एक को लाइन हाजिर किया. दो थाना प्रभारियों की विभागीय जांच के आदेश दिए. एक एसएचओ ड्यूटी पर नहीं मिला. जबकि एक अन्य एसएचओ के थाना क्षेत्र में रात को शराब ठेका खुला पाया गया.एसपी ने सभी पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए. बताया जा रहा है कि एसपी को इन सभी एसएचओ के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी.

थाना प्रभारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश:दरअसल क्षेत्र में आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी लोकेंद्र सिंह ने पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सख्त निगरानी रखनी शुरू कर दी है. एसपी लोकेंद्र सिंह लागातार जिला में कानून एवं व्यवस्था को बेहतर करने के लिए रात के समय जिला के विभिन्न थाना और ईआरवी का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान कई थानों में ड्यूटी के दौरान लापरवाही पाई गई. पुलिस अधीक्षक ने इनको कानून और व्यवस्था को लेकर बड़ी लापरवाही माना और संबंधित थाना प्रभारियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए.

पानीपत एसपी का एक्शन (ETV Bharat)

इन पर भी हुई कार्रवाई:पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के विभिन्न थानों और ईआरवी में औचक निरीक्षण से पुलिस थानों में हड़कंप सा मच गया. एसपी ने जीटी रोड स्थित थाना तहसील कैम्प का निरीक्षण किया, जहां पर प्रभारी थाना में हाजिर नहीं मिले. थाना का हाजिरी रजिस्टर भी उन्होंने जांचा, जिसमें ज्यादातर स्टाफ थाना में हाजिर नहीं मिले.

इस पर एसपीए ने कड़ा संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव की विभागीय जांच खोलकर इसकी जांच के आदेश डीएसपी समालखा को दिए. एसपी लोकेंद्र सिंह ने थाना माडल टाउन का औचक निरीक्षण किया, जहां पर हाजिरी रजिस्टर की जांच की. ज्यादातर स्टाफ गैरहाजिर मिला. इसमें थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा की लापरवाही सामने आई. एसपी ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा को चेतावनी दी.

ईआरवी की चेकिंग की:इसके अलावा एसपी लोकेंद्र सिंह ने थाना सेक्टर 13/17 और ईआरवी का निरीक्षण किया. यहां रास्ते में एक ईआरवी की चेकिंग की, जिस पर रोस्टर की बजाय दिन की शिफ्ट के कर्मचारी तैनात मिले.इसके साथ ही ईआरवी पर आवश्यक उपकरणों की पुलिस अधीक्षक महोदय ने जांच की. यहां क्षेत्र में शराब का एक ठेका रात को 12 बजे के बाद भी खुला मिला. इसके बाद थाना सेक्टर 13/17 में पहुंचे और हाजिरी रजिस्टर जांचा. पुलिस अधीक्षक महोदय ने देर रात को शराब का ठेका खुला मिलने पर कड़ा सज्ञान लेते हुए थाना सेक्टर 13/17 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिह ने कानून-व्यवस्था को बेहतर करने और रात में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रबंधकों और चौकी इंचार्जों को प्रभावी गश्त करवाने के कड़े निर्देश दिए हैं. देश के बॉडर की सुरक्षा का काम भारतीय सेना के जवान करते हैं. देश की आंतिरक सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी गई है, इसलिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी इमानदारी के साथ करना चाहिए. पुलिस रात के समय अलर्ट होगी तो आपराधिक किस्म के तत्व कोई भी दुस्साहस नहीं कर पाएंगे. - सतीश वत्स, डीएसपी, मुख्यालय

लगातार मिल रही थी भ्रष्टाचार की सूचना:जानकारी के मुताबिक एसपी ने क्षेत्र में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार की सूचना पर शहर यातायात पुलिस में तैनात कर्मचारियों और होमगार्ड के जवानों पर कड़ी कार्रवाई की है. इसमें शहर यातायात वेस्ट जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रणबीर को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए गए हैं. इनके साथ यातायात ईस्ट और वेस्ट जोन के 15 होमगार्ड के जवानों को वापिस यूनिट में भेजने के और 8 एसपीओ को यातायात के बदलकर अन्य स्थान पर तैनात करने आदेश जारी किए हैं.

थाना सदर प्रभारी को बदला:पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश को बदलकर एस्कोर्ट गार्द में लगा दिया है. वे पुलिस अधीक्षक महोदय के बार-बार आदेशों के बाद भी थाना क्षेत्र में खासकर रिफाइनरी में चोरी और वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे थे. यहा अब इंस्पेक्टर हरनारायण को थाना प्रभारी लगाया गया है.

ये भी पढ़ें:एसपी साहब! मैं सुसाइड कर रहा हूं... बहू की हरकतों से तंग आ चुके ससुर ने उठाया खौफनाक कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details