नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में रविवार को संत पंडोखर सरकार पहुंचे और माता कालकाजी का दर्शन किया. उनके आगमन को लेकर पुलिसकर्मियों की भी तैनाती रही. इस दौरान वहां मौजूद भक्तों में काफी उल्लास देखा गया और लोग उनकी एक झलक पाने को लेकर बेताब दिखे. इसके बाद उन्होंने कालकाजी मंदिर में लोगों की पर्ची निकाली और उनका मार्गदर्शन किया.
इस मौके पर कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा कि सनातन धर्म के मंत्रों में बहुत शक्ति है. यह वैज्ञानिक दृष्टि से भी प्रमाणित है. अगर सही मंत्र उच्चारण के साथ कोई साधना की जाए तो सिद्धि जरूर होती है. अगर सिद्धि न हो तो इसका मतलब है कि साधना में गलती है, न कि मंत्रों में. विधर्मी लोग भी बागेश्वर धाम और पंडोखर सरकार के दरबार में जाकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं कि कैसे वे उनके सवालों का सही और सटीक उत्तर देते हैं.