नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमंत कथा का गुरुवार को शुभारंभ हुआ. खराब मौसम के बावजूद कथा के पहले दिन हजारों की संख्या में भक्त हनुमंत कथा सुनने के लिए पहुंचे. इस मौके पर उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी, गोरखपुर के सांसद रवि किशन और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी मौजूद रहे. कथा की शुरुआत भगवान हनुमान की आरती से की गई. खास बात यह रही की पहली आरती में सफाई कर्मचारीयों को शामिल किया गया, जबकि अंत की आरती में महिलाओं को शामिल किया गया. इस दौरान पं.धीरेंद्र शास्त्री, (जिन्हें लोग बाबा बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जानते हैं) ने भक्तों को पूरा समय दिया और तीन घंटे से ज्यादा समय तक कथा सुनाई.
बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने लोगों से कहा कि दैनिक जीवन में काम काज जरूरी है, लेकिन समय निकालकर राम काज भी करना चाहिए, तभी रामराज्य की स्थापना हो पाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी सत्कार्य की सिद्धि के लिए बुद्धि बल और विवेक की आवश्यकता होती है, लेकिन कई बार विवेक के बगैर बल और बुद्धि भी निरर्थक हो जाता है. विवेक को चलता रखने के लिए सत्संग जरूरी है, क्योंकि इससे संतों का सानिध्य प्राप्त होता है. बल से रक्षा, बुद्धि से कार्य और विवेक से निर्णय लेने वाला व्यक्ति हमेशा यश पाता है. इसलिए हमें राम भक्त हनुमान की आराधना करनी चाहिए, क्योंकि जहां हनुमान है वहां भगवान राम स्वयं विराजमान हैं.