निवाड़ी :बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करेंगे. ये पदयात्रा बागेश्वर धाम से आरंभ होकर ओरछा धाम में 29 नवंबर को संपन्न होगी. इस दौरान रास्ते भर लोग रामधुन गाते हुए चलेंगे. रास्ते में कई स्थानों पर भव्य भजन संध्या जैसे कार्यक्रम होंगे, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल होंगे. 8 दिन तक चलने वाली इस यात्रा का समापन ओरछा में होगा. 26 नवंबर को धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा निवाड़ी जिले की सीमा में प्रवेश करेगी.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बागेश्वर धाम से ओरछा पदयात्रा, यहां देखें पूरी डिटेल्स - DHIRENDRA SHASTRI PADYATRA DETAILS
हिंदुओं को जगाने के लिए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पदयात्रा निकाल रहे हैं. पूरे रास्ते में स्वागत की तैयारियां हो रही हैं.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 13, 2024, 4:48 PM IST
निवाड़ी जिले में प्रवेश के साथ ही यात्रा घूघसी में प्रवेश कर यहीं रात्रि विश्राम करेगी. 27 नवंबर की सुबह यात्रा प्रारम्भ होकर निवाड़ी जिला मुख्यालय के हाइवे पर स्थित रेस्ट एरिया में फिर रात्रि विश्राम करेगी. 28 नवंबर को सुबह यात्रा प्रारम्भ होकर ओरछा से पहले रात्रि विश्राम कर 29 नवम्बर यात्रा के आखिरी दिन ओरछा में श्री राम राजा दरबार में पहुंच कर सम्पन्न होगी. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा लेकर निवाड़ी में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. यह पदयात्रा सनातन के जागरण और हिंदुओं को आवाज उठाने के लिए की जा रही है.
- हिंदू एकता के लिए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया शंखनाद, ये है प्लानिंग
- तौकीर रजा को धीरेन्द्र शास्त्री का जवाब, तुम दिल्ली पहुंचो, हम यहीं से क्रांति करेंगे
ओरछा में राम राजा सरकार के दर्शन के बाद वाहन से वापसी
ओरछा में राम राजा सरकार के दर्शन करने के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की उपस्थिति में यहां भव्य भजन संध्या का आयोजन और अन्य कार्यक्रम होंगे. राम राजा सरकार के दर्शन लाभ के बाद अपने भक्तों के साथ धीरेंद्र शास्त्री वापस वाहन द्वारा बागेश्वर धाम रवाना हो जाएंगे. निवाड़ी में इस यात्रा को भारी उत्साह देखा जा रहा है. निवाड़ी में लोगों ने कई तोरण स्वागत द्वार तैयार करने को ऑर्डर दे दिए हैं. रास्ते भर धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत की तैयारियां हैं.