पंचकूला: हरियाणा में पंचकूला के पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य द्वारा शुरू किए “नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान” अभियान के तहत पुलिस द्वारा जिले को नशा मुक्त बनाने के प्रयास जारी है. पंचकूला पुलिस ने नाकाबंदी, गुप्त सूचना व दबिश के आधार पर नशा तस्करों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने में सफलता हासिल की है.
44 मामलों के नशीले पदार्थ किए नष्ट: जिला पंचकूला में अलग-अलग स्थानों पर तस्करों से 44 मामलों में जब्त नशीले पदार्थों को एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य की अध्यक्षता में गठित ड्रग डिस्पोजल कमेटी की ओर से नष्ट कराया गया. अधिकारियों के अनुसार केवल न्यायिक मंजूरी वाले मामलों संबंधी मादक पदार्थों का निपटान किया गया है. ताकि एनडीपीएस अधिनियम के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके.
यह नशीले पदार्थ किए गए नष्ट:पंचकूला से 44 केसों में बरामद नशीले पदार्थ, जिसमें 52.299 किलोग्राम गांजा, 46.335 किलोग्राम चूरा पोस्त, 9.360 किलोग्राम अफीम के पौधे, 1.561 किलोग्राम अफीम, 494 ग्राम चरस, 239 ग्राम हेरोइन व 0.69 ग्राम कोकीन को पंचकूला के बागवाला गांव में बनी हाइजीन फैक्ट्री में आग की भट्टी में डालकर नष्ट किया गया. पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य और पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने मौके पर मौजूद रहकर प्रक्रिया पूरी कराई.