हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शिमला की महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर हड़प लिए करोड़ों रुपये, अहमदाबाद से आरोपी गिरफ्तार - DIGITAL ARREST CYBER FRAUD

पंचकूला में रह रही महिला को आरोपी ने मुंबई का पुलिस अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट कर लगाया करोड़ों रुपये का चूना.

Panchkula Digital arrest cyber fraud
Panchkula Digital arrest cyber fraud (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 12, 2024, 1:44 PM IST

Updated : Dec 12, 2024, 2:01 PM IST

पंचकूला:हरियाणा के पंचकूला में महिला प्रोफेसर से हुई 1.6 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में साइबर पुलिस की टीम को सफलता हाथ लगी है. पंचकूला साइबर टीम ने अहमदाबाद से एख आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र नरवाल ने बताया कि सुनीला मलिक ने 17 सितंबर को शिकायत की थी. पीड़िता ने बताया कि वह पचंकूला सेक्टर-4 निवासी है. 52 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर उसके साथ करोड़ों रुपये की ठगी की गई है.

मुंबई पुलिस के नाम से धोखाड़ी: सुनीला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शिमला यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर पद से अभी रिटायर हुई है. एक व्यक्ति ने उनको व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आती है. जिसमें एक व्यक्ति की व्हाट्सएप डीपी में मुंबई पुलिस के बड़े अधिकारी की फोटो लगी हुई थी. जब मैडम उस वीडियो कॉल को उठाती है तो वह मुंबई पुलिस का संब इंस्पेक्टर हमेराज नाम बताता है.

आरोपी ने महिला को डराया: उस पुलिसकर्मी ने बताया कि उन्होंने एक पटेल नामक व्यक्ति मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया है. जिसमें पटेल जो आरोपी गिरफ्तार किया गया है. उनके घर से कुछ दस्तावेज आपके नाम से मिले हैं. उस पुलिसकर्मी ने पीड़िता के डेबिट कार्ड की फोटो भेजी. जिससे महिला काफी डर गई थी. उन्होंने महिला की गिरफ्तारी का एक सुप्रीम कोर्ट से जाली लेटर बनाकर भेजा.

Panchkula Digital arrest cyber fraud (Etv Bharat)

52 घंटे तक महिला को किया डिजिटल अरेस्ट: आरोपी पुलिसकर्मी ने बताया कि जब तक इन्वेस्टिगेशन चलेगी वह फोन नहीं काट सकती. इस दौरान आरोपी ने महिला को डिजिट अरेस्ट किया. महिला ने बताया कि मुझे करीब 52 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा. महिला से कहा गया कि आप किसी से इस बारे में बात नहीं करेंगे. आप कहीं भी जाएंगे मेरे से बिना परमिशन लिए नहीं जाएंगे. आरोपी ने महिला से कहा कि 90 लाख आपको एक एकाउंट में डालने होंगे. महिला ने डर के कारण 7 सितंबर को उनके एकाउंट में 90 लाख रुपये डलवा दिए. उसके बाद भी महिला को डिजिटल अरेस्ट करके रखा गया. महिला से दोबारा से 9 सिंतबर को 16 लाख उसी एकाउंट में डालने के लिए कहा गया. कुल मिलाकर महिला के साथ 1 करोड़ 6 लाख की ठगी हो चुकी थी. जिसके बाद महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है.

रिमांड पर आऱोपी: जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र नरवाल ने इस पूरे मामले में एक मोहम्मद इरफान नामक व्यक्ति को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है. जिसको पंचकूला कोर्ट में पेश करके 6 दिन का पुलिस रिमांड लिया. सत्येंद्र नरवाल ने बताया कि रिमांड के दौरान और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा और कुछ पैसा भी रिकवर किया जाएगा. आरोपी को दोबारा से गुजरात और मध्य प्रदेश में ले जाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में रिटायर्ड अधिकारी को होटल में रखा डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ 78 लाख रुपए ठगे

ये भी पढ़ें:1.15 करोड़ की धोखाधड़ी: डिजिटल अरेस्ट गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, बीकॉम-एलएलबी पास हैं आरोपी

Last Updated : Dec 12, 2024, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details