रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिला पंचायत एक बार फिर से सवालों के घेरे में है. इस बार पंचायती राज निदेशालय ने जिला पंचायत पर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल पंचायती राज निदेशालय ने केदारनाथ यात्रा के दौरान संचालित होने वाली सोनप्रयाग पार्किंग की निविदा को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से नियम विरूद्ध निविदा आमंत्रित को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.
बता दें कि इस बार जिला पंचायत रुद्रप्रयाग पर सोनप्रयाग पार्किंग का टेंडर नियम विरूद्ध तरीके से देने का आरोप लगा है. पंचायती राज निदेशालय के संयुक्त निदेशक राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी की ओर से रुद्रप्रयाग जिला पंचायत के प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी संजय कुमार को भेजे गये पत्र में कहा गया कि 27 फरवरी 2024 को सोनप्रयाग पार्किंग की निविदा निकाली गई थी. सोनप्रयाग पार्किंग का न्यूनतम निविदा का आधार मूल्य 1,72,00,000 था.