रायपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसी साल के आखिर तक निकाय और पंचायत चुनाव तारीखों के ऐलान की संभावना है. इस बार छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ हो सकते हैं. डिप्टी सीएम अरुण साव ने इसके संकेत दिए हैं.
पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ!:डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा-" देश में वन नेशन वन इलेक्शन की चर्चा हो रही है. सब जानते हैं कि आज लोग अपनी राय रखेंगे और सरकार भी इस दिशा में सोच रही है. छत्तीसगढ़ सरकार भी इस दिशा में सोच रही है. निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर सुझाव मांगे गए हैं. राज्य सरकार ने एक समिति का गठन किया है. वे इस बात पर ना सिर्फ लोगों की राय लें बल्कि कानून में इसके लिए बनाए प्रावधान- म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट 1986, म्युनिसिपलटी एक्ट 1961 और पंचायत राज अधिनियम 1993 तीन कानून है. दोनों निकायों के चुनाव के संचालन के लिए अलग अलग नियम बने हैं. इस पर विचार कर क्या संभावना बन सकती है, इसके लिए समिति राय देगी और सुझाव लेगी. उसके हिसाब से सरकार आगे बढ़ेगी. "