पटना : बिहार में नगर पंचायत उप चुनाव के लिए सोमवार 22 जनवरी को वोट डाले जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 12 जिलों के 16 नगर पंचायत में चुनाव हो रहा है. जिसमें तीन नगर निगम क्षेत्र, चार नगर परिषद और 9 नगर पंचायत हैं. 17 पदों के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सोमवार सुबह 7:00 से लेकर 5:00 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. 24 जनवरी को मतगणना सुबह 8:00 बजे से अनुमंडल में करायी जाएगी.
12 जिलों में होगा मतदान: चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदान के लिए कुल 230 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 25 आदर्श मतदान केंद्र हैं.17 पदों के लिए 2,03,079 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 1073 07 पुरुष मतदाता हैं और 95,772 महिला मतदाता शामिल हैं. उपचुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 84 है, जिसमें 43 पुरुष अभ्यर्थी हैं एवं 41 महिला हैं. मतदान केंद्र को ढूंढने के लिए मतदाता 'ईएलई बूथ आपके माध्यम' एप का उपयोग कर सकते हैं.
इन जिलों में होंगे मतदान: पटना के पालीगंज में वार्ड संख्या 18 के वार्ड पार्षद का मतदान होगा, जबकि कैमूर नगर पंचायत में वार्ड संख्या 5 में पार्षद पद के लिए चुनाव होगा. नालंदा नगर पंचायतअस्थावा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 1 और 17 में वार्ड पार्षद का चुनाव होगा. सारण नगर निगम छपरा मुख्य पार्षद पद के लिए चुनाव कराया जाएगा.गया नगर पंचायत खिजरसराय वार्ड संख्या 11 में पार्षद पद के लिए मतदान कराया जाएगा.