झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की जेल में बंद हसीना खोलेगी झारखंड के गैगस्टर के राज, एटीएस कर रही कार्रवाई - GANGSTER AMAN SAW

Jharkhand ATS action. आतंकवाद निरोधक दस्ता यानी एटीएस की टीम ने अमन साव गैंग को नेस्तनाबूद करने के लिए अपनी जांच तेज कर दी है. अमन गैंग की काली कमाई के बारे में एटीएस पता लगाने में जुटी है. इसके लिए पम्मी से पूछताछ की जा रही है.

Jharkhand ATS Action
गैंगस्टर अमन साव और पम्मी. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 25, 2024, 4:14 PM IST

रांचीःझारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को आर्थिक चोट देने के लिए झारखंड एटीएस विशेष रणनीति पर काम कर रही है. एक तरफ एटीएस अमन गिरोह के द्वारा खौफ के बल पर की गई कमाई की जानकारी जुटा रही है, वहीं गैंग की राजदार पम्मी पर भी शिकंजा कसा जा रहा है.

छत्तीसगढ़ जेल में बंद है पम्मी

कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के गैंग की महिला सदस्य और गिरोह की बड़ी राजदार पम्मी से झारखंड एटीएस की टीम छत्तीसगढ़ जाकर पूछताछ कर रही है. पम्मी को झारखंड एटीएस की सहायता से छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था. तब से पम्मी छत्तीसगढ़ की जेल में बंद है.

जानकारी देते झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार पम्मी कुख्यात अपराधी आकाश राय की पत्नी है. आकाश भी सिमडेगा जेल में बंद है. पम्मी, अमन साव गिरोह के गुर्गों के पास हथियार, पैसे और दूसरे तरह की मदद पहुंचाने का काम करती थी. एटीएस को यह पुख्ता सूचना मिली है कि पम्मी के सीने में कई ऐसे राज दफन हैं, जिसका खुलासा होने पर एटीएस अमन गिरोह पर शिकंजा कस सकती है.

एटीएस के एसपी ने दी जानकारी

इस संबंध में झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा ने बताया कि अमन गिरोह के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में पम्मी से एक बार फिर पूछताछ की जाएगी. पम्मी के पास अमन साव के द्वारा की गई काली कमाई का हिसाब भी है. पम्मी को पता है कि अमन साव के द्वारा खौफ के बल पर की गई कमाई कहां-कहां निवेश किया गया है.

अमन और लॉरेंस दोनों के संपर्क में थी पम्मी

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अमन साव एक साथ काम कर रहे हैं. यह झारखंड एटीएस और कई राज्यों की पुलिस की जांच में स्पष्ट हो चुका है. लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे भी दोनों गैंग के लिए काम कर रहे हैं. पम्मी अमन साव और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के बीच हाल के दिनों में मुख्य सूत्रधार बनी हुई थी.

अमन गैंग के शूटरों को पम्मी पैसा और हथियार उपलब्ध करवाने के काम करती थी. गिरोह के द्वारा जुलाई महीने में छत्तीसगढ़ के एक बड़े कारोबारी के प्रतिष्ठान के बाहर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. छत्तीसगढ़ पुलिस की जांच में बात सामने आई है कि कांड को अमन गिरोह के दौरान अंजाम दिया गया था.छत्तीसगढ़ में हुई फायरिंग की योजना पम्मी के सामने ही बनी थी और पैसे के साथ-साथ हथियार भी पम्मी ने ही उपलब्ध करवाए थे.

फायरिंग के बाद पोस्ट लिख दी थी धमकी

13 जुलाई को अमन और लॉरेंस गैंग के द्वारा छत्तीसगढ़ के पीआरए बर्बरीक और आरकेटीसी कंपनी के दफ्तर के बाहर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. बाद में फायरिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी अपलोड की गई और दोनों को यह धमकी दी गई कि जब तक रंगदारी नहीं दोगे, काम नहीं करने दिया जाएगा.

कंपनी के अधिकारियों पर जानलेवा हमला करने की तैयारी गैंग के द्वारा की गई थी, लेकिन उससे पहले ही झारखंड एटीएस की मदद से छत्तीसगढ़ पुलिस ने अमन और लॉरेंस गिरोह के पांच गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया था. पूरी वारदात के पीछे पम्मी का विशेष हाथ था, जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस पम्मी की तलाश में जुटी हुई थी.

कुख्यात आकाश की पत्नी है पम्मी

पम्मी गैंगस्टर अमन साव के बेहद करीबी और कुख्यात अपराधी आकाश राय की पत्नी बताई जाती है. आकाश राय फिलहाल झारखंड के सिमडेगा जेल में बंद है. साल 2021 में उसे भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था.

एटीएस अलर्ट पर, रखी जा रही नजर

लॉरेंस बिश्नोई और अमन साव के बीच बढ़ती घनिष्ठता को लेकर झारखंड एटीएस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. पिछले दिनों झारखंड के लातेहार से भी लॉरेंस गिरोह के अपराधी पकड़े गए थे. झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा के अनुसार हाल के दिनों में अमन और लॉरेंस गिरोह से ताल्लुक रखने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी पंजाब, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड के अलग-अलग जिलों से की गई है.

झारखंड एटीएस कई राज्यों की पुलिस के संपर्क में

झारखंड एटीएस की टीम दूसरे राज्यों के एटीएस और राज्य पुलिस के संपर्क में है. लॉरेंस और अमन के बीच हथियारों की लेनदेन की सूचना भी एटीएस को प्राप्त हुई है, जो सूचनाएं मिली हैं उसके आधार पर आगे का काम किया जा रहा है. एटीएस एसपी के अनुसार अमन गिरोह के हर तरह के निवेश और संपत्ति का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

गैंगस्टर अमन साहू की राजदार पम्मी गिरफ्तार, फायरिंग के लिए पैसे और हथियार का करती थी इंतजाम - Aman gang Member arrested

लॉरेंस बिश्नोई बना कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का खास, जेल से ही दोनों फैला रहे हैं सनसनी - Lawrence Bishnoi and Aman Saw

सिमडेगा जेल में एटीएस की रेड, गैंगस्टर अमन का गुर्गा कर रहा था स्मार्टफोन का इस्तेमाल - raid in Simdega jail

ABOUT THE AUTHOR

...view details