झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री उषा योजना के तहत झारखंड के तीन विश्वविद्यालय को मिला 140 करोड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल किया उद्घाटन - पलामू की तीन यूनिवर्सिटी को राशि

PM Narendra Modi distributed funds to university of Palamu. प्रधानमंत्री उषा योजना के तहत झारखंड की तीन यूनिवर्सिटी को राशि मिली है. जिसे इनकी आधारभूत संरचना में खर्च किए जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन कर ये राशि उपलब्ध करायी है.

Palamu three universities received funds under PM Usha Yojana
पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन कर पलामू की तीन यूनिवर्सिटी को दी राशि

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 20, 2024, 7:48 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 8:17 PM IST

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः प्रधानमंत्री उषा योजना के तहत पलामू की तीन यूनिवर्सिटी को मिली राशि

पलामूः प्रधानमंत्री उषा योजना के तहत झारखंड के तीन विश्वविद्यालयों को 140 करोड़ की राशि उपलब्ध करवाई गई है. जिसमें पलामू के नीलांबर पीतांबर- 20 करोड़, हजारीबाग के विनोबा भावे यूनिवर्सिटी को 99.79 करोड़ और चाईबासा के कोल्हान यूनिवर्सिटी को 20 करोड़ की राशि उपलब्ध करवाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री उषा योजना की शुरूआत की. इसको लेकर तीनों विश्वविद्यालय में खुशी की लहर देखी गयी. सभी ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया है.

पलामू के नीलांबर पीतांबर, विनोबा भावे और कोल्हान यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना की शुरूआत का सीधा प्रसारण देखा गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. मृत्युंजय कुमार ने बताया की उषा के तहत 20 करोड़ की राशि उपलब्ध करवाई गयी है. यह राशि विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचना के विकास पर खर्च किया जाना है. विनोबा भावे यूनिवर्सिटी इस राशि का शोध पर खर्च करेगी जबकि नीलांबर पीतांबर और कोल्हान यूनिवर्सिटी आधारभूत संरचना के विकास में खर्च करेगी. उन्होंने बताया कि हालांकि अभी तक कोई विस्तृत गाइडलाइन नहीं आया है.

पलामू के जीएलए कॉलेज के वर्चुअल क्लास रूम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय के तमाम पदाधिकारी कई छात्र मौजूद रहे. पीएम उषा योजना के तहत मिलने वाली राशि से तीन यूनिवर्सिटी में कई बिंदुओं पर कार्य होना है, कई जगह लाइब्रेरी और आधुनिक लैब की स्थापना होनी है. इस कार्यक्रम के दौरान सभी ने प्रधानमंत्री के संदेशों को सुना नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी की स्थापना 2009 में हुई थी. नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी का अभी तक प्रशासनिक भवन बनकर तैयार नहीं हुआ है.

Last Updated : Feb 20, 2024, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details