पलामू:पुलिस ने ब्राउन शुगर और गांजा की तस्करी को लेकर कई यात्री बसों की तलाशी ली. दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि एक इंटरस्टेट तस्कर गिरोह ब्राउन शुगर और गांजा की बड़ी खेप को पलामू के इलाके में भेजने वाला है. इस सूचना के तहत मेदिनीनगर टाउन थाना की पलामू पुलिस ने बिस्फुटा के पास सर्च अभियान शुरू किया. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में यह अभियान शुरू किया गया.
इसी दौरान बिहार के सासाराम और औरंगाबाद से पलामू के इलाके में दाखिल होने वाली यात्री बसों की जांच की गई. हालांकि इस दौरान पुलिस को ब्राउन शुगर और गांजा बरामद नहीं हुआ. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार के सासाराम के इलाके से यात्री बसों के माध्यम से ब्राउन शुगर और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी होने वाली है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. जिसमें छानबीन के दौरान पुलिस को कुछ भी नहीं मिला.