पलामूःजिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के लमटी गांव के कुएं से शव बरामदगी मामले का पलामू पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की जांच में पता चला कि सरयू राम नामक जिस शख्स का कुएं से शव बरामद किया गया था उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने हत्यकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मास्टमाइंड अब तक फरार है. हत्या के पीछे की वजह भी काफी चौंकाने वाली है.
उधार में लिए गए रुपये नहीं लौटाना पड़े इसके लिए रची खौफनाक साजिश
मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 10 हजार रुपए उधार और भूत की झूठी कहानी रचकर इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया था. बुजुर्ग की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया था.
मुख्य साजिशकर्ता एक महिला निकली
सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रयाद ने बताया कि हत्याकांड के पीछे की मुख्य साजिशकर्ता एक महिला है. एसडीपीओ ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के लमटी गांव के कुएं से पुलिस ने सरयू राम नामक एक व्यक्ति का शव बरामद किया था. सरयू राम रामगढ़ थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर बभंडी के रहने वाला था.
सरयू राय ने चुटु उरांव को दिया था 10 हजार रुपये कर्ज
शव बरामद करने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी थी. इस दौरान मृतक सरयू राम के बेटे ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता लमटी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति चुटु उरांव नामक शख्स को 10 हजार रुपए कर्ज दिया था. बाद में चुटु उरांव की मौत हो गई थी.
चुटु की मौत के बाद उसकी पत्नी से पैसे मांगने गया था सरयू
घटना के दिन सरयू राम कर्ज वापस मांगने के लिए चुटु उरांव की पत्नी अमावस्या देवी के घर गया था. बाद में सरयू राम का शव बरामद हुआ. घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान करते हुए हत्या के आरोप में अमावस्या देवी के पड़ोसी विष्णुदेव और संतोष उरांव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में सरयू राम की हत्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी. आरोपियों ने बताया है कि कैसे साजिश रची गई और सरयू राम की हत्या की गई.