झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टीएसपीसी का टॉप कमांडर मंटू गंझू गिरफ्तार, चतरा में दो जवानों को गोली मारने का है आरोपी - Naxalite commander Mantu Ganjhu - NAXALITE COMMANDER MANTU GANJHU

TSPCs top Naxalite commander Mantu Ganjhu. पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, टीएसपीसी का टॉप कमांडर मंटू गंझू गिरफ्तार कर लिया गया है. मंटू चतरा में दो जवानों को गोली मारने का आरोपी है.

naxalite mantu ganjhu arrested
naxalite mantu ganjhu arrested

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 15, 2024, 2:02 PM IST

पलामू: नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने टीएसपीसी के टॉप कमांडर मंटू गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. मंटू गंझू पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के केवाल इलाके का रहने वाला है. पुलिस अधिकारी फिलहाल गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, मंटू गंझू से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद नक्सली संगठन टीएसपीसी के बारे में कई खुलासे होंगे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंटू गंझू को चतरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया है. मंटू 10 लाख रुपये के इनामी टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू का दाहिना हाथ माना जाता है.

कुछ दिन पहले चतरा पुलिस पोस्ते की खेती के खिलाफ अभियान चला रही थी. इस ऑपरेशन के दौरान प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी. इस गोलीबारी की घटना में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.

मंटू गंझू इस घटना के मुख्य आरोपियों में से एक है. मंटू पर पलामू और चतरा इलाके में कई नक्सली हमलों को अंजाम देने का आरोप है. मंटू पलामू के मनातू पांकी, तरहसी, छतरपुर, नौडीहा बाजार और चतरा के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में सक्रिय रहा है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंटू ने पुलिस को टीएसपीसी के बारे में कई जानकारियां दी हैं, जिसके बाद इलाके में बड़ा अभियान भी चलाया जा रहा है. मंटू की गिरफ्तारी पलामू और चतरा के सीमावर्ती इलाके में पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.

यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव को लेकर इंटरस्टेट बैठकः नक्सली सरेंडर करे अन्यथा मारे जाएंगे- कोल्हान डीआईजी - Inter state meeting in Jamshedpur

यह भी पढ़ें:नौजवान नक्सल कैडरों का संगठन से हुआ मोह भंग, माओवाद का आखिरी किला भी ध्वस्त होने के कगार पर - Young Naxal cadre desperate

यह भी पढ़ें:एक भाई बहा रहा खून की नदियां! तो दूसरे ने बहाई ज्ञान की धारा, ये है खूंखार नक्सली मिसिर बेसरा की कहानी - Naxalite Misir Besra brother

ABOUT THE AUTHOR

...view details