झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

माओवादी कामेश्वर यादव गिरफ्तार, कई नक्सली हमलों का है आरोप, 15 लाख का इनामी नितेश यादव का है करीबी - Maoist Kameshwar Yadav arrested - MAOIST KAMESHWAR YADAV ARRESTED

Maoist Kameshwar Yadav arrested. पलामू पुलिस ने माओवादी के टॉप कमांडर नितेश यादव के करीबी कामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली पर कई मामले दर्ज हैं, पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है.

Maoist Kameshwar Yadav arrested
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 18, 2024, 12:35 PM IST

Updated : May 18, 2024, 1:06 PM IST

पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पलामू पुलिस ने 15 लाख के इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव के करीबी सहयोगी कामेश्वर यादव उर्फ धनराज को गिरफ्तार कर लिया है. कमलेश यादव पर पलामू के इलाके में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.

गिरफ्तार कामेश्वर यादव पलामू के पांडू थाना क्षेत्र का रहने वाला है. कामेश्वर यादव ने पलामू पुलिस को कई जानकारियां दी हैं, जिसके बाद कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सितंबर 2023 में शीर्ष माओवादी कमांडर नितेश यादव के दस्ते ने पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के कालापहाड़ इलाके में आधा दर्जन से अधिक वाहनों को जला दिया था. आरोप है कि इस घटना में कामेश्वर यादव का हाथ रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले चतरा के इलाके में पुलिस ने शीर्ष माओवादी बबन भोक्ता को गिरफ्तार किया था. बबन भोक्ता ने ही कामेश्वर यादव का नाम पुलिस को बताया था. इसके बाद से ही पलामू पुलिस कामेश्वर यादव की तलाश कर रही थी. छतरपुर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

"कामेश्वर यादवशीर्ष माओवादी कमांडर नितेश यादव का करीबी है. चतरा में गिरफ्तार नक्सली नेकामेश्वरके बारे में जानकारी दी थी. छतरपुर के कालापहाड़ इलाके में हुई आगजनी की घटना मेंकामेश्वर यादवशामिल रहा है. पूछताछ में काफी जानकारी मिली है, जिसके आधार पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है." - रिष्मा रमेशन, पलामू एसपी

यह भी पढ़ें:टीएसपीसी का टॉप कमांडर मंटू गंझू गिरफ्तार, चतरा में दो जवानों को गोली मारने का है आरोपी - Naxalite commander Mantu Ganjhu

यह भी पढ़ें:टीएसपीसी का टॉप कमांडर नेपाली हुआ गिरफ्तार, चतरा में दो जवानों के शहीद होने की घटना में रहा है शामिल - TSPC top commander Nepali

यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव से पहले कई टॉप नक्सली कमांडर कर सकते हैं सरेंडर, परिवार निभा रहा अहम भूमिका

Last Updated : May 18, 2024, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details