झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिमांड होम में हुई दोस्ती, बाद में बनाया आपराधिक गिरोह, चढ़े पुलिस के हत्थे - POLICE ARRESTED 5 ACCUSED IN PALAMU

पलामू में अपराधियों ने एक ग्रुप बनाया था जो आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था, फिलहाल पुलिस ने इन 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

POLICE ARRESTED 5 ACCUSED IN PALAMU
पलामू में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2025, 8:31 PM IST

पलामूःपुलिस ने आपराधिक गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पांचों की दोस्तीरिमांड होम में हुई थी. रिमांड होम से बाहर निकलने के बाद सभी ने एक आपराधिक गिरोह खड़ा किया. यह गिरोह पलामू में लूट-पाट समेत कई बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. इनके पास से दो पिस्टल एक देसी कट्टा, चाकू और मोबाइल समेत कई लूट की सामग्री को बरामद किया है.

दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहम्मद गंज थाना क्षेत्र के भीम चूल्हा के इलाके में कुछ लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए डेरा जमाए हुए हैं. इसी सूचना के आलोक में हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में पुलिस टीम मे छापेमारी की और वहां से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि मौके से सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा के नीरज राम, हैदरनगर के अंकु कुमार सिंह, चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ के विशाल चंद्रवंशी, पाटन थाना के सूरज कुमार, पाटन के सिक्की कला के राजन कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी पलामू के पाटन, हैदरनगर, मोहम्मदगंज समेत कई इलाकों में अपराधी घटनाओं के आरोपी रहे हैं.

सभी आरोपी बाल सुधार गृह में विभिन्न मामलों में बंद रहे थे और सभी आपस में दोस्त हैं. छापेमारी में हैदर नगर के प्रभारी थाना प्रभारी आईपीएस दिव्यांशु शुक्ला, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, मोहम्मदगंज के थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, देवी के ओपी प्रभारी बबलू कुमार सब इंस्पेक्टर अफजल अंसारी समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

ये भी पढ़ें:
30 आपराधिक मामलों में नाम दर्ज, दो बार लगा PSA, पुलिस ने जबरन वसूली के आरोप में शख्स को किया गिरफ्तार

दुमका में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत, दो लोग हुए सड़क हादसे के शिकार, नहाने के दौरान तालाब में डूबा मासूम

लगातार हो रही आपराधियों घटनाओं के विरोध में हैदरनगर बाजार बंद, पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ सड़क पर उतरे व्यवसायी

ABOUT THE AUTHOR

...view details