झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा सांसद का बड़ा आरोप- उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान होने वाली मौत के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार - Excise constable recruitment

MP VD Ram demanded compensation. झारखंड में उत्पाद सिपाही बहाली में अभ्यर्थियों की मौत पर अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गयी है. पलामू से भाजपा सांसद ने इन मौतों के लिए झारखंड सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इतना ही नहीं सांसद वीडी राम ने मारे गये युवकों के परिजनों के लिए एक-एक करोड़ के मुआवजे की मांग हेमंत सरकार से कर दी है.

Palamu MP VD Ram demanded compensation from State government on death of candidates during excise constable recruitment
भाजपा सासंद विष्णु दयाल राम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2024, 7:26 AM IST

पलामूः नौकरी की जगह सरकार मौत बांटना बंद करे झारखंड सरकार, उत्पाद सिपाही की बहाली के दौरान चार अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है. चुनाव आने वाला है और आदर्श आचार संहिता लगने वाला है, इस कारण हड़बड़ी दिखाई जा रही है. गर्मी के दौरान बहाली में होने वाले मौत के लिए जिम्मेदार राज्य सरकार है. ये बातें और गंभीर आरोप पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने लगाई हैं.

उत्पाद सिपाही बहाली को लेकर भाजपा सांसद का राज्य सरकार पर बड़ा आरोप (ETV Bharat)

भाजपा सासंद विष्णु दयाल राम ने कहा कि बहाली की प्रक्रिया के दौरान लापरवाही बरती जा रही है. भीषण गर्मी की बीच बहाली ली जा रही है तो मौत होगी ही. सरकार या तो बहाली की प्रक्रिया को बंद करे या इसकी प्रक्रिया में बदलाव करे. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने उत्पाद सिपाही बहाली की प्रक्रिया और सरकार की मंशा को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. सांसद ने कहा कि सरकार गलत वक्त पर बहाली ले रही है, बहाली को लेकर हड़बड़ी क्यों है. पांच वर्षों में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार अंतिम में हड़बड़ी क्यों दिखा रही है. बहाली के दौरान होने वाली चार मौतों का जिम्मेदार कौन है, सरकार हड़बड़ी में कुव्यवस्था के बीच बहाली ले रही है.

मृतक के परिजनों को दिया जाए एक-एक करोड़ का मुआवजा

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि मृतक के परिजनों को राज्य सरकार एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दे. सरकार को तत्काल बहाली की प्रक्रिया या तो रोक देनी चाहिए या इसके समय को लेकर समीक्षा करनी चाहिए. बहाली की प्रक्रिया सुबह या शाम में भी ली जा सकती है. चियांकि हवाई अड्डा पर उत्पाद सिपाही के बहाली के लिए सही जगह नहीं है, चार अभ्यर्थियों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं बेहोश होने वाले अभ्यर्थियों को फर्श पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है. इस लापरवाही के कारण अभ्यर्थियों की मौत हो रही है.

इसे भी पढे़ं- पलामू में उत्पाद सिपाही बहाली में दौड़ने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत, 80 से अधिक हुए बेहोश - Excise constable recruitment

इसे भी पढे़ं- क्यों जानलेवा साबित हो रहा उत्पाद सिपाही दौड़! जानें, क्या कहते हैं चिकित्सक - Excise constable recruitment

इसे भी पढ़ें- जानलेवा सेवा साबित हो रही उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़! अब तक दो अभ्यर्थियों की हुई मौत - excise constable recruitment

ABOUT THE AUTHOR

...view details