पलामूः नौकरी की जगह सरकार मौत बांटना बंद करे झारखंड सरकार, उत्पाद सिपाही की बहाली के दौरान चार अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है. चुनाव आने वाला है और आदर्श आचार संहिता लगने वाला है, इस कारण हड़बड़ी दिखाई जा रही है. गर्मी के दौरान बहाली में होने वाले मौत के लिए जिम्मेदार राज्य सरकार है. ये बातें और गंभीर आरोप पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने लगाई हैं.
भाजपा सासंद विष्णु दयाल राम ने कहा कि बहाली की प्रक्रिया के दौरान लापरवाही बरती जा रही है. भीषण गर्मी की बीच बहाली ली जा रही है तो मौत होगी ही. सरकार या तो बहाली की प्रक्रिया को बंद करे या इसकी प्रक्रिया में बदलाव करे. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने उत्पाद सिपाही बहाली की प्रक्रिया और सरकार की मंशा को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. सांसद ने कहा कि सरकार गलत वक्त पर बहाली ले रही है, बहाली को लेकर हड़बड़ी क्यों है. पांच वर्षों में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार अंतिम में हड़बड़ी क्यों दिखा रही है. बहाली के दौरान होने वाली चार मौतों का जिम्मेदार कौन है, सरकार हड़बड़ी में कुव्यवस्था के बीच बहाली ले रही है.
मृतक के परिजनों को दिया जाए एक-एक करोड़ का मुआवजा