रामगढ़: जिले के जारा टोला तालाब में डूबने से पलामू के एक मजदूर की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और मजदूर के साथी मौके पर पहुंचे. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया. पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मजदूर के डूबने की सूचना पर वे लोग यहां पहुंचे. जो लोग तैरना जानते थे, वे तालाब के अंदर गए और पानी में डूबे व्यक्ति की तलाश शुरू की. लेकिन बारिश के कारण तालाब में पानी अधिक था, जिसके कारण शव को खोजने में काफी परेशानी हुई. करीब 3 घंटे की खोजबीन के बाद डूबे व्यक्ति का शव तालाब से बाहर निकाला गया.
मृत व्यक्ति के साथी ने बताया कि वे लोग पलामू से साजन नामक ठेकेदार के लिए बिल्डिंग का काम करने यहां आए थे. मृतक का नाम शिवकुमार है. शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि वह नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
मृतक के साथी सुधीर भुइयां ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि शिवकुमार तालाब में कब आया. जब उन्हें सूचना मिली तो वे तालाब पर पहुंचे और घंटों मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला. लेकिन तब तक शिवकुमार की मौत हो चुकी थी. वे पलामू के साजन नमक ठेकेदार के लिए काम करते हैं जो रांची रोड का रहने वाला है. मौके पर पहुंचे रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.