पलामूः विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जारी है. इसी बीच वोट कास्ट के समय को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वोटिंग की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने के लिए जिला प्रशासन मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण और कई टिप्स दे रहा है.
जानकारी देते पलामू के जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन. (वीडियो-ईटीवी भारत) चुनाव में मतदान कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी
1200 से अधिक वोटरों वाले बूथों पर मतदान कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी और एक अतिरिक्त मतदान कर्मी को संबंधित बूथों पर तैनात किया जाएगा. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन ने दी है. डीसी ने कहा कि वोटिंग हॉल के अंदर एक से अधिक वोटर रह सकते है, लेकिन जहां ईवीएम है वहां सिर्फ एक वोटर ही रहेगा.
90 सेकेंड में एक वोट कास्ट पर फोकस
जिला निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि एक वोट को कास्ट होने में अधिकतम 90 सेकेंड लगने चाहिए, लेकिन कई जगहों पर देखा गया है अधिक समय लगता है. एक वोट कास्ट होने में चार से पांच मिनट का समय लग जाता है. ऐसे में प्रशासन की कोशिश है कि 90 सेकेंड के अंदर ही एक मत पड़ जाए. वोटिंग के समय को लेकर कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है और कई टिप्स भी दिए जा रहे हैं.
नजदीक में बनाए जाएंगे मतदान केंद्र
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पलामू डीसी शशि रंजन ने बताया इस बात मतदान केंद्रों के लोकेशन को लेकर कई बातों का ध्यान रखा जाएगा. लोकसभा चुनाव अपेक्षा कम मतदान केंद्रों को रीलोकेट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों का रीलोकेशन सुरक्षा की दृष्टिकोण से देखा जाता है. विधानसभा चुनाव में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे और कोशिश रहेगी की वोटरों के नजदीक ही मतदान केंद्र बनाया जाए. वल्नरेबल मतदान केंद्रों की पहचान की प्रक्रिया को भी शुरू कर दी गई है.
पलामू में विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या
पलामू में कुल 17,12,020 मतदाता हैं. जिनमें 829008 मतदाता महिला हैं, दो थर्ड जेंडर हैं और बाकी पुरुष वोटर हैं. पांकी विधानसभा क्षेत्र में 322385 वोटर, डालटनगंज में 398314 वोटर, बिश्रामपुर में 355758 वोटर, छत्तरपुर में 316061 वोटर, हुसैनाबाद में 319502 वोटर हैं.
ये भी पढ़ें-
पलामू में मजबूत है ओबीसी की राजनीति! सभी राजनीतिक दल बिठा रहे हैं जातीय समीकरण - Jharkhand Assembly Election 2024
पलामू की पांच विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का टैग लाइन- जीतने वाले प्रत्याशी ही लड़ेंगे चुनाव! - Jharkhand Assembly Election
क्या है राजद के बंद लिफाफा का राज! कौन-कौन होंगे प्रत्याशी, लालू यादव के एनओसी का इंतजार - Jharkhand Assembly Election 2024