झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पहाड़िया महिला के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार - Rape accused arrested - RAPE ACCUSED ARRESTED

Paharia woman rape accused arrested. साहिबगंज में पहाड़िया महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इसको लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Paharia woman rape accused arrested in Sahibganj
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 7, 2024, 10:50 PM IST

साहिबगंज: जिला में दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस इस मामले को लेकर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. ये पूरा मामला बोरियो थाना क्षेत्र का है.

एक पहाड़िया गांव की 51 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी रूपक कुमार सिंह के द्वारा बताया कि महिला के पुत्र के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई की गयी. जिसमें पुलिस की टीम द्वारा दुष्कर्म के आरोपी गंगा राम पहाड़िया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस मामले को लेकर अग्रतर छानबीन की जा रही है.

शुक्रवार को सामने आए दुष्कर्म के कई मामले

झारखंड के अन्य जिलों से शुक्रवार को दुष्कर्म के कई मामले सामने आए हैं. लातेहार के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अपने आवेदन में पीड़िता ने बताया कि चार युवक पानी मांगने के बहाने उसके घर आए और उसके साथ गलत काम किया. वहीं पाकुड़ के अमरापाड़ा थाना क्षेत्र में दो लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है, घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं. दो लड़कियों को गांव में घूमता देख दो युवक बहला फुसला कर उनको अपने साथ ले गए और अन्य कई युवक वहां पहुंचे और उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें- रांची के नामकुम में दो नाबालिगों से दुष्कर्म, आरोपी भी निकले नाबालिग - Rape in Ranchi

इसे भी पढ़ें- आदिम जनजाति के लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या मामला: सीडब्ल्यूसी ने लिया संज्ञान, रिम्स में होगा पोस्टमार्टम - murder of tribal girl of Palamau

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में दो लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, सभी आरोपी फरार - Gang Rape In Pakur

ABOUT THE AUTHOR

...view details