यमुनानगर:यमुनानगर में एक राइस मिल मालिक पर करोड़ों के सरकारी धान घोटाले का आरोप लगा है. जानकारी के बाद फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर ने थाने में मामला दर्ज कराया है. इंस्पेक्टर की मानें तो राइस मिल मालिक के पास विभाग की ओर से धान दी गई थी, उसमें भारी मात्रा में कमी पाई गई है.
3 करोड़ से अधिक के घोटाले का आरोप:दरअसल ये मामला प्रतापनगर थाना क्षेत्र का है. यहां 3 करोड़ 29 लाख से अधिक का घोटाला किया जाने का मामला सामने आया है. फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर ने इस बारे में प्रतापनगर थाना में मामला दर्ज करवाया है.
राइस मिल मालिक ने किया करोड़ों के धान का घोटाला (ETV Bharat) बताया जा रहा है कि फूड एंड सप्लाई विभाग की ओर से मां शाकंभरी राइस मिल को जो धान दिया गया था, उसमें से जब जांच किया गया तो कुल 38019 बैग कम पाए गए. 38019 बैग की कीमत 3 करोड़ 29 लाख रुपए बताए जा रहे हैं.
जांच में यह धान कम पाई जाने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. -अजय कुमार, थाना प्रभारी, प्रतापनगर थाना
बता दें कि फूड एंड सप्लाई विभाग अलग-अलग राइस मिल मालिकों को धान देता है, जिसका चावल निकालकर राइस मिल मालिक विभाग को वापस करता है. कई राइस मिल मालिक बाहर से सस्ते चावल मंगवाकर सरकार को दे देते हैं, जिससे सरकार को भारी नुकसान होता है. यहां भी ऐसा ही मामला सामने आया है. फिलहाल शिकायत दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:करनाल में दो करोड़ का धान घोटाला, सीएम फ्लाइंग ने किया खुलासा
ये भी पढ़ें:करनाल में धान घोटाला: मंडी के 8 और कर्मचारी सस्पेंड