कोरिया: कोरिया जिले के बैकुंठपुर में तीन सालों से बंद और ब्लैक लिस्टेड राइस मिल से अनुबंध कर करोड़ों का धान कस्टम मिलिंग के लिए दे दिया गया. प्रशासनिक अमले ने चावल जमा नहीं होने पर स्टॉक की जांच की तो 11.94 करोड़ कीमत का धान गायब मिला.
कोरिया कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई: इस मामले में कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर नागरिक आपूर्ति निगम के डीएमओ ने राइस मिल संचालिका के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर कोतवाली थाना बैकुंठपुर में दर्ज कराई है. राइस मिल को तीन सालों के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है.दरअसल भारतीय खाद्य निगम में औसत से कम चावल जमा करने वाले राइस मिलों का भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए गए थे. कोरिया जिले के चितमारपारा,पटना में स्थित मंगल राइस मिल ने 3895 मीट्रिक टन धान का उठाव किया था. इसके एवज में राइस मिल ने 28.98 मीट्रिक टन चावल जमा किया था.