छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से हो रही धान खरीदी, गलतफहमी फैलाने वालों पर होगा एक्शन: मुख्यमंत्री

किसानों के बीच अगर किसी ने धान खरीदी को लेकर भ्रम फैलाया तो सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.

PADDY PURCHASED IN CHHATTISGARH
धान खरीदी पर अफवाह फैलाना पड़ेगा महंगा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 24, 2024, 9:17 PM IST

रायपुर: रायपुर में सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि अगर धान खरीदी को लेकर किसी ने अफवाह फैलाई तो शासन कड़ी कार्रवाई करे. सीएम ने कहा कि मोदी जी की गारंटी पर छत्तीसगढ़ में काम हो रहा है. मोदी जी ने गारंटी दी थी कि हम प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से धान खरीदी करेंगे. प्रति क्विंटल 3100 रुपए किसानों को दिए जाएंगे. सीएम ने कहा कि हम अपने वादे पर अडिग हैं. अगर कोई खरीदी को लेकर अफवाह फैलाता है तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे. किसानों से भी सीएम ने किसी के भ्रम में नहीं आने को कहा है.

धान खरीदी पर अफवाह फैलाना पड़ेगा महंगा:सीएम ने कहा कि धान खरीदी हमारी पहली प्राथमिकता है. किसानों से किया वादा हम पूरा कर रहे हैं. रजिस्टर्ड किसानों का धान खरीदना हमारी जवाबदारी है. सीएम ने कहा कि किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरी है. हमने उपार्जन केन्द्रों के माईक्रो एटीएम से 2000 रूपए से लेकर 10 हजार तक की राशि निकालने की सुविधा किसानों को दी है. सीएम ने कहा कि धान बेचने आए किसानों के परिवहन का खर्चा देने में दिक्कत नहीं आए इसके लिए ये व्यवस्था की गई है.

धान खरीदी में बनेगा रिकार्ड: पूरे छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हुई है. शासन की कोशिश है कि इस बार धान खरीदी में छत्तीसगढ़ नया रिकार्ड बनाए. धान खरीदी को लेकर इस बात ज्यादा तैयारियां भी की गई हैं. धान खरीदी केंद्रों पर डिजिटल कांटा लगाया गया है. वजन तौलने में कोई दिक्कत नहीं हो इसका ध्यान रखा गया है. एप के जरिए किसानों को धान बेचने से पहले ही टोकन दे दिया जा रहा है. खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों ने इस बार पंजीयन कराया है. इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल हैं. इस साल 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मिट्रिक धान खरीदी का अनुमान लगाया गया है.

धान खरीदी का आंकड़ा 3 लाख टन के पार, किसानों को 502.53 करोड़ रूपए का भुगतान
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 2.6 लाख मीट्रिक टन पार, देखिए आज के आंकड़े
कोरिया में धान खरीदी उत्सव की शुरुआत, फूलमाला पहनाकर किसानों का हुआ स्वागत
धान खरीदी शुरू होते ही होने लगा अवैध धान परिवहन, महासमुंद प्रशासन का तगड़ा एक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details