ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सल मुठभेड़, कुछ नक्सलियों के मारे जाने की खबर

छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कुछ नक्सलियों को मार गिराया है.

Naxal encounter in CG Telangana border
छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

बीजापुर : नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से लगे छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर रविवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सरक्षाबलों ने मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को ढेर कर दिया है. हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

नक्सल नेताओं के मारे जाने की खबर : जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना के मुलुगु जिले में इथुरुनगरम मंडल के चलपाका वन क्षेत्र अंतर्गत जंगलों में नक्सलियों के बड़े लीडरों के होने की सूचना मिली. इसके बाद सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी को तेलंगाना बार्डर इलाके में सर्चिंग के लिए भेजा गया. इसी बीच तड़वाया मण्डल और चेलपाका के जंगलों में सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दिया. जवानों ने फौरन मोर्चा संभाला और जबरदस्त जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया. खबर है कि इस गोलीबारी में नक्सलियों के प्रमुख नेता मारे गये.

भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद : बताया जा रहा है कि घटों चले मुठभेड़ के बाद मौके से कुछ नक्सलियों के शव सुरक्षाबलों ने बरामद किए हैं. साथ ही भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार भी बरामद किए गए हैं. हालांकि, पुलिस ने मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पुलिस से जानकारी मिलने के बाद ही मुठभेड़ के संबंध में स्थिति स्पष्ट होगी.

बीजापुर में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, दो दिनों में 19 माओवादी गिरफ्तार
कांकेर में नक्सलियों के 8 सीरीज आईईडी बरामद, फोर्स के एक्शन से टली बड़ी घटना
Cyclone Fengal : तीन दिन तक छत्तीसगढ़ में बारिश, कुछ इलाकों में घने कोहरे की संभावना

बीजापुर : नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से लगे छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर रविवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सरक्षाबलों ने मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को ढेर कर दिया है. हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

नक्सल नेताओं के मारे जाने की खबर : जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना के मुलुगु जिले में इथुरुनगरम मंडल के चलपाका वन क्षेत्र अंतर्गत जंगलों में नक्सलियों के बड़े लीडरों के होने की सूचना मिली. इसके बाद सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी को तेलंगाना बार्डर इलाके में सर्चिंग के लिए भेजा गया. इसी बीच तड़वाया मण्डल और चेलपाका के जंगलों में सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दिया. जवानों ने फौरन मोर्चा संभाला और जबरदस्त जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया. खबर है कि इस गोलीबारी में नक्सलियों के प्रमुख नेता मारे गये.

भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद : बताया जा रहा है कि घटों चले मुठभेड़ के बाद मौके से कुछ नक्सलियों के शव सुरक्षाबलों ने बरामद किए हैं. साथ ही भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार भी बरामद किए गए हैं. हालांकि, पुलिस ने मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पुलिस से जानकारी मिलने के बाद ही मुठभेड़ के संबंध में स्थिति स्पष्ट होगी.

बीजापुर में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, दो दिनों में 19 माओवादी गिरफ्तार
कांकेर में नक्सलियों के 8 सीरीज आईईडी बरामद, फोर्स के एक्शन से टली बड़ी घटना
Cyclone Fengal : तीन दिन तक छत्तीसगढ़ में बारिश, कुछ इलाकों में घने कोहरे की संभावना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.